November 3, 2019
लायंस क्लब प्लैटिनम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी में किया गया ब्लड डोनेशन कैंप

बिलासपुर. लायंस क्लब प्लैटिनम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तूरी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया जिसमें मस्तूरी के 14 युवकों एवं क्लब के संस्थापक सदस्य बसंत गुप्ता की सुपुत्री रूपाली गुप्ता द्वारा कुल 15 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में सभी युवाओं को बीएमओ डॉ नंद राज कवर, डॉ पी के घोस, डॉ उमेश पटेल, डॉ सनत पटेल, टी एस चौहान, हेमंत साहू ,अश्वनी मोतीलाल, तरुण श्रीवास, मनीष अवस्थी, मधु साहू लैब टेक्नशियन घनश्याम साहू , निहारिका एवं क्लब अध्यक्ष सुरेश कुम्भज, सचिव बसंत गुप्ता, सदस्य द्वारिका टंडन, शिवकुमार साहू नकुल केसरवानी द्वारा ब्लड डोनेट करने वाले सभी युवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।