लायंस क्लब, बिलासपुर ऊर्जा का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
बिलासपुर. लायंस बिलासपुर ऊर्जा का शपथ ग्रहण समारोह 16 तारीख को ईस्ट पार्क होटल ट्यूलिप हाल में। बिलासपुर कलेक्टर श्री संजय अलंग जी के मुख्यआतिथ्य में संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर डिस्टिक गवर्नर रंजना क्षेत्रपाल पास्टगवर्नर प्रितपाल बाली जी, जोनलचेयरपर्सन एवम शपथ अधिकारी ज्योत्सना जी, रीजन चेयरपर्सन नितिन सलूजा जी, जी की गरिमामय उपस्थिति में मे डॉ सुषमा सिंह को चार्टर अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण करवाई गई साथ ही सचिव पद पर रश्मि पटेरिया। कोषाध्यक्ष पद पर वंदना दुबे को शपथ दिलायी गयी। इस मौके पर। बिलासपुर कलेक्टर द्वारा नए क्लब ऊर्जा को बधाई देने के साथ ही समाज में लायंस बिलासपुर ऊर्जा क्लब को निर्णायक भूमिका तय करने के साथ ही समाज सेवा में अपनी जिम्मेदारी के प्रति भी ईमानदारी व निरन्तरता के साथ कार्य करने की प्रेरणा भी दी। इस अवसर पर बिलासपुर में संचालित सभी लायंस क्लबो के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे। प्रितपाल बाली जी द्वारा सभी को शुभकामनाओं के साथ उत्साह के साथ कार्य करने के टिप्स भी दिए गए ।शपथ अधिकारी ज्योत्सना जी द्वारा उर्जा क्लब के सभी सदस्यों को। शपथ दिलाने के साथ ही अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करने का विश्वास लिया गया ।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रंजना क्षेत्रपाल द्वारा।क्लब के सभी नए चार्टर को पिन प्रदान करने के साथ ही अध्यक्ष डॉ सुषमा को क्लब का चार्टर्ड प्रमाण पत्र भी दिया गया । कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सचिव रश्मि द्वारा दिया गया। इस अवसर पर चार्टर सदस्य। डॉ किरण अवस्थी जी। डॉ सुनीता, डॉ प्रतिभा मिश्रा, डॉ सुनीता असाटी। डॉ हर्षा शर्मा। रीना छाबड़ा। कमल सलूजा। रिंपी होरा। मीनू दुआ। रिंकी गांधी। रिचा जैन। वंदना दुबे। नीरू बीस्ट उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में। संज्ञा टंडन संचालिका की भूमिका में। चरणजीत होरा। अमित होरा। नितिन सलूजा जी। फरीन चिश्ती। अन्नपूर्णा तिवारी। दिलीप भंडारी जी। राजेश मिश्रा। आदि सभी अतिसम्मनित व गणमान्य सदस्य ऊर्जा के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहे। समाज में अपने कार्यों के द्वारा योगदान देने के लिए रुद्र प्रताप सिंह को कलेक्टर द्वारा भी सम्मान पत्र। दिया गया।