‘लालबाजार’ में Ajay Devgn करेंगे जुर्म का अंत, क्राइम और थ्रिलर से भरपूर यहां हुई रिलीज
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘लालबाजार’ (LalBazaar) आज (19 जून) Zee5 पर रिलीज हो चुकी है. मतलब आज से Zee5 पर यह फिल्म देखी जा सकती है. इस फिल्म के रिलीज पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. Zee5 प्रीमियम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात की ट्वीट कर जानकारी दी गई. ट्वीट कर लिखा गया, ‘शुरू हो गई है कानून और जुर्म में जंग. बेखौफ लालबजार पुलिस लेगी इंसाफ. इसको जी 5 पर देखना न भूलें. अभी देखिए.’ ‘लालबाजार’ पूरी तरह से क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस से भरा हुआ है. इसमें दिखाया गया कि कैसे पुलिस लाल बाजार में हो रही हत्याओं और अपराधों का पता लगाने की कोशिश करती है.
‘लालबाजार’ एक तरह का पुलिस ड्रामा सीरीज है, जो न केवल भीषण अपराधों पर ध्यान केंद्रित करेगा, साथ ही पुलिस दस्ते के जीवन के मानवीय पक्षों का भी पता लगाएगा. लालबजार का ट्रेलर 17 जून को अजय देवगन की आवाज में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जिसमें अजय देवगन ने इस सीरीज की झलकियां दिखाई थी. इस सीरीज में कौशिक सेन, सब्यासाची चक्रवर्ती और सौरासनी मैत्र मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगी.