लाल खदान आरओबी को प्रारंभ नहीं करने को लेकर 23 सितम्बर को रेल रोको आन्दोलन की घोषणा

बिलासपुर. लाल खदान रेल्वे फाटक पर रेल विभाग एवं राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आर.ओ.बी. का निर्माण किया जा रहा है जो सन् 2011-12 में पूर्ण हो जाना था। लगातार निर्माण के समय में वृद्धि और लागत में वृद्धि होती चली जा रही है। लाल खदान आर.ओ.बी. के अगल-बगल रहने वालो की नरक यात्रा 8 सालों से जारी है। कुछ माह पूर्व राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग सेतु निगम द्वारा उसे प्रारंभ करा दिया गया था, लेकिन रेल्वे ने परीक्षण के दौरान कुछ तकनीकी कारण से आवा-गमन बंद करा दिया। समाचार पत्रों के माध्यम से रेल विभाग के सीनियर पी.आर.ओ. जोन ने बयान देकर यह घोशणा की थी कि आर.ओ.बी. में आये फाल्ट को 10 सितम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा और पुल जनता के लिए प्रारंभ हो जाएगा। आज 12 सितम्बर होने के बाद भी रेल विभाग द्वारा अधिकृत रूप से कोई घोशणा प्रारंभ होने केा लेकर नहीं की गयी और ना ही कब प्रारंभ होगा इसकी घोशणा की गयी। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं लाल खदान निवासी अभय नारायण राय ने मण्डल रेल प्रबंधक के नाम पत्र लिखकर उन्हें ज्ञापन सौपा और ज्ञापन के माध्यम से दो मांग रखी (1) दिनांक 19 सितम्बर 2019 तक आर.ओ.बी. को प्रारंभ किया जाया या उचित कारण जनता को बताया जाये। (2) रेल्वे फाटक के दोनो ओर सडक पर बडे-बडे गड्डे हो गये जिन्हें तत्काल सुधार कर मरम्मत किया जावे। अभय नारायण राय ने पत्र में यह भी घोषणा की है कि यदि ये दोनो मांगे पूरी नही की गयी तो 23 सितम्बर 2019 को रेल्वे फाटक लाल खदान पर रेल रोको आंदोलन किया जाएगा, जिसमें प्रभावित सभी लोगों केा तथा जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जावेगा। उक्त पत्र की प्रतिलिपि जिलाधीश बिलासपुर, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर एवं मुख्य प्रशानिक अधिकारी निर्माण रेल्वे एस.ई.सी.आर. को भी दे दी गयी है। आंदोलन की पूरी जबावदारी इन अधिकारियों की होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!