लाल खदान आरओबी को लेकर रेल रोको आंदोलन 15 दिनों के लिए स्थगित

बिलासपुर. 12 सितम्बर से लगातार ज्ञापन, धरना एवं रेल रोको आंदोलन की घोषणा करते हुए लाल खदान निवासी प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय के नेतृत्व में आर.ओ.बी. निर्माण में हो रही देरी को लेकर आंदोलन जारी हैं। 23 सितम्बर को रेल रोको आंदोलन घोषणा को लेकर आज महाप्रबंधक कार्यालय द्वारा आंदोलनकारियों केा बात-चीत करने आमंत्रित किया गया, जिसमें अभय नारायण के साथ प्रशांत सिंह, एस.आर.टाटा, नसीम खान, कमलेश दुबे, अब्दुल, शेखर कुमार, उपस्थित थे बातचीत में ए.जी.एम. एवं सेकेटरी टू जी.एम. हिमांशु जैन तथा जोन के ए.जी.एम. एवं पी.आर.ओं. रवीश कुमार सहित निर्माण से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। महाप्रबंधक कार्यालय में आंदोलनकारियेां को आश्वस्त किया कि अक्टूबर माह में हर हालत में रेल्वे आर.ओ.बी. का कार्य पूर्ण कर लेगी। रेल्वे निर्माण विभाग के प्रशासनिक अधिकारी एंव मुख्य अभियता- चैधरी ने भी प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि कार्य प्रगति पर है और जल्द पूरा होगा। अधिकारियेां ने कहा कि रेल रोको आंदोलन से रेल को आर्थिक क्षति भी होगी और समय भी खराब होगा। समिति ने लिखित में देने की मांग रखी और अधिकारियों ने कहा कि विभागीय कार्यवाही चल रही है। महाप्रबंधक की नियुक्ति भी हो गयी है, एक बार महाप्रबंधक से भी आप लोग मिल ले और अक्टूबर माह में प्रारंभ हो जायेगा। रेल प्रशासन पर आप विश्वास करे। उक्त जानकारी देते हुये आंदोलनकारियों की तरफ से अभय नारायण राय ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बिलासपुर देवेन्द्र पटेल ने भी बातचीत कर यह आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन रेल्वे प्रशासन से पत्र लिखकर जल्द निर्माण हेतु कहेगा एवं लोक निर्माण विभाग के सेतु निर्माण निगम विभाग को जिलाधीश महोदय ने जल्द से जल्द काम कम्प्लीट करने हेतु हिदायत दी है। वहीं सडक के दोनो ओर गड्डों को लेकर एस.डी.एम. महोदय एवं सेतु निर्माण के मुख्य कार्यपालन अभियंता जल्द ही दौरा कर निर्माण हेतु निर्देशित करेगे। जिला प्रशासन ने भी रेल रोको आंदोलन को स्थगित करने हेतु निवेदन किया। अभय नारायण राय ने बताया कि महाप्रबंधक कार्यालय जोन एवं एस.डी.एम के हस्तक्षेप एंव जल्द कार्यवाही के आश्वाशन को देखते हुये रेल रोको आंदोलन को 15 दिन के लिए बढाया गया। वही नये महाप्रबंधक के ज्वाइन करने के पश्चात अक्टूबर के फस्र्ट वीक में उनसे मुलाकार कर मांग को देाहराया जायेगा। आज के रेल अधिकारियों से बैठक के दौरान चुचुहियापारा के फाटक पर अण्डर ब्रिज के निर्माण केा हो रही देरी को लेकर भी कमलेश दुबे, अब्दुल और शेखर कुमार ने भी बात उठायी, जिसमें रेल्वे ने अपना पक्ष रखा और जल्द ही ब्लाॅक लेकर काम चालू करने की बात कही।