September 16, 2019
लाल खदान रेल्वे फाटक पर धरना प्रदर्शन आज

बिलासपुर. लाल खदान रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन आर.ओर.बी. के निर्माण में हो रही लेट लतीफी को लेकर 23 तारीख को रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने हेतु 17/09/2019 को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक रेल्वे फाटक लालखदान के पहले बिलासपुर शहर की ओर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। धरना स्थल पर दोपहर 2.00 बजे तक यदि रेल्वे के अधिकारी और सेतु निगम के अधिकारी पहुंच कर लिखित में आर.ओ.बी. प्रारंभ होने की तिथि की घोषना नहीं करेगे तो सांकेतिक चक्का-जाम भी किया जावेगा। चक्का जाम दोपहर 2.00 बजे होगा। उक्त आंदोलन की सूचना लिखित में एस.डी.एम बिलासपुर एवं संबंधित विभागों केा दे दी गयी है। उक्त धरना में देवरीखुर्द महमंद सहित आस-पास के ग्रामीण शामिल होगें। उक्त जानकारी लालखदान निवासी एवं प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने दी है।