लाॅकडाउन में भी लघु वनोपज संग्राहकों को हो रही है आय, सोशल डिस्टेंसिंग से कर रहे हैं वनोपज संग्रहण


बिलासपुर. बिलासपुर जिले में लाॅकडाउन के दौरान लघु वनोपज संग्राहकों को आय की समस्या नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वनों में संग्राहक लघु वनोपज का संग्रहण कर रहे हैं। अब तक 959 संग्राहकों द्वारा 10 लाख 15 हजार से अधिक मूल्य के 429 क्विंटल लघु वनोपज का संग्रहण किया जा चुका है। प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी यूनियन बिलासपुर ने बताया कि जिले में इस सीजन में 9959 क्विंटल अराष्ट्रीयकृत लघु वनोपज संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 429 क्विंटल का संग्रहण किया जा चुका है। बिलासपुर में 23 प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियां हैं। जिनमें 10 समितियों द्वारा चरौटा, हर्रा, बहेरा, नागरमोथा, शहद, रंगीन लाख, महुआ फूल, महुआ बीज, साल बीज, चिंरौंजी गुठली, बेल गुदा और इमली का संग्रहण कर समर्थन मूल्य पर विक्रय किया जा रहा है। इन लघु वनोपजों का अब तक 934 संग्राहकों द्वारा 418 क्विंटल विक्रय किया जा चुका है। समर्थन मूल्य के अतिरिक्त संघ दर पर माहुल पत्ता, तिखुर, वन तुलसी वनोपज का भी संग्रहण कर विक्रय किया जा रहा है। अब तक 25 संग्राहकों ने इन वनोपजों का 10 क्विंटल विक्रय किया है। संग्राहकों को समितियों द्वारा उनके खाते में 3 लाख 24 हजार रूपये, स्व-सहायता समूह के माध्यम से 3 लाख 29 हजार रूपये तथा धनादेश के माध्यम से 1 लाख 7 हजार रूपये इस तरह कुल 7 लाख 60 हजार रूपये से अधिक का भुगतान कर दिया गया है और शेष भुगतान के लिये प्रक्रिया जारी है।

कोरोना सहायता एवं नियंत्रण कक्ष में 7 मई तक की ड्यूटी निर्धारित :  कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु जिला स्तर पर जिला कार्यालय बिलासपुर के कक्ष क्रमांक 25 में सहायता एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका टेलीफोन नंबर 07752-251000 है। स्थापित नियंत्रण कक्ष में कर्मचारी 24 घंटे कार्य कर रहे हैं। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी श्री अजीत पुजारी हैं। नियंत्रण कक्ष में 7 मई तक कार्य करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रतिदिन सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक श्री राजेष शुक्ला राजस्व निरीक्षक भू-अभिलेख शाखा जिला कार्यालय बिलासपुर, श्री डी.ई.भिमटे सहायक ग्रेड-2 सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर, श्री विजय बाबू द्विवेदी सहायक ग्रेड-3 कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-2 बिलासपुर,  श्री सूर्यप्रकाश कश्यप सहायक ग्रेड-2 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक श्री परमेश्वर साहू राजस्व निरीक्षक  भू-अभिलेख शाखा जिला कार्यालय बिलासपुर, श्री संतोष पटेल सहायक ग्रेड-2 सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर, श्री उमेश दुबे सहायक ग्रेड-3 कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-2 बिलासपुर, श्री विजय यादव सहायक ग्रेड-3 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर उपस्थित रहेंगे। रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक श्री राजकुमार शर्मा सहायक ग्रेड-2 सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर, श्री रामगोपाल सिंह सहायक ग्रेड-2 कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक-2 बिलासपुर, श्री अभिषेक थवाईत सहायक ग्रेड-3 कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारी बिलासपुर की ड्यूटी लगाई गई है।

राजस्व प्रकरणों की पेशी 4 मई या उससे आगे की तिथियों पर होगी :  कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 3 मई तक लागू लाॅकडाउन के कारण जिले के राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों के निपटारे के लिये पेशी 4 मई या उससे आगे की तिथियों पर होगी। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!