April 15, 2020
लाॅकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन
कोटा/बिलासपुर. कोरोना वायरय से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर 14 दिन पूर्ण करने के बाद वायरस के खौफ को देखते हुए लाॅकडाउन की अवधि 19 दिन के लिए बढ़ाई गई। साथ ही सोशल डिस्टंेसिंग का पालन करने विशेष अनुरोध किया गया। जन-धन खाते में 500 रूपये आने की खबर से ग्रामीणों द्वारा बैंकों में भीड़ लगा दी गई है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है। बार-बार समझाईश के बाद भी ग्रामीण बैंक के अंदर भीड़ इकट्ठी कर रूपये निकाल रहे हैं। करगीरोड कोटा में स्थित सभी बैंकों में यही हाल देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों को समझाईश देने स्थानीय पुलिस भी बेबस नजर आ रही है।