लीबिया से चली नौका भूमध्य सागर में डूबी, कम से कम 45 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत


जिनेवा. लीबिया (Libya) से अफ्रीकी प्रवासियों(African migrants) को लेकर यूरोप जा रही एक बड़ी नाव भूमध्य सागर (Mediterranean Sea) में डूब गई. इस हादसे में कम से कम 45 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत हो गई. ये सभी लोग अवैध तरीके से यूरोप में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस साल हुए सबसे बड़े हादसे में अपनी जान से हाथ धो बैठे.

संयुक्त राष्ट्र की सबसे बड़ी शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर (UNHCR)और अंतर्राष्ट्रीय अप्रवासी संगठन(आईओएम) ने एक वक्तव्य जारी किया, जिसमें सोमवार को हुए इस सोमवार को हुए इस बड़े हादसे के बारे में बताया गया. दोनों एजेंसियों ने लोगों की तलाश और मदद के लिए बाकी देशों से मदद मांगी.

इस स्टेटमेंट के मुताबिक हादसे में 37 लोगों को स्थानीय मछुआरों ने बचाया जो सेनेगल, माली, चाड और घाना जैसे देशों से थे, इन्हें बाद में हिरासत में ले लिया गया. यह हादसा लीबिया से चली नाव के इंजन के बंद हो जाने की वजह से हुआ. इस हादसे में जिन 45 लोगों की जान गई है उनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं. बता दें कि लीबिया इस समय युद्ध से ग्रस्त है और यूरोप जाने की चाहत रखने वाले लोगों का सबसे बड़ा केंद्र भी है. माना जा रहा है कि लीबिया में करीब 654000 लोग ऐसे हैं जो यूरोप जाने की ख्वाहिश रखते हैं.

यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अब तक कम से कम 302 लोगों की जान समुद्री जहाजों के डूबने की वजह से हुए हादसों में जा चुकी है. पिछले कुछ महीनों से समंदर के रास्ते लीबिया से लोग यूरोप जाने की कोशिश बढ़ा चुके हैं. हालांकि इनमें से बहुत सारे लोगों को समुद्र से वापस भेज दिया गया या लीबिया के समुद्री तट तट पर ही रोक दिया गया. इस साल अब तक 7000 लोगों को यूरोप से वापस लीबिया लौटाया जा चुका है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!