February 18, 2020
लुटेरों ने कैब चालक की पिटाई कर वाहन लूटकर भाग गए
बिलासपुर. लुटेरों ने कैब को ऑफलाइन बुक कर चकरभाठा ले जाकर चालक की पिटाई कर वेगनआर कार व् पर्स लूटकर भाग गए। चकरभाठा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।तालापारा निवासी यूनुस खान अपने भाई यूसुफ खान की वेगनआर कार क्रमांक सी जी 10 ए जी 7409 जो कि कैब में पंजीकृत है का चालक है। सोमवार की रात 9,42 बजे बिलासपुर स्टेशन में खड़ा था। उसे गेट नंबर 1 में आन लाइन बुकिंग मिली। इस पर वह 1 नंबर गेट में गया। यहां चार लोग मिले पूछने पर चकरभाठा के आगे गांव जाने की बात कही । इस पर यूनुस ने शहर से बाहर कैब नही जाने की बात कहते हुए बुकिंग केंसिल कर दी। इस पर युवकों ने आफलाइन में चकरभाठा जाने व् वापस स्टेशन छोड़ने की बात कही, इस पर वह 1000 रु में जाने को तैयार हो गया। इसके बाद तीन लोग कार में बैठे व् एक व्यक्ति पल्सर बाइक क्रमांक सीजी 05 एम डब्ल्यू 6776 से पीछे पीछे चकरभाठा आया। चकरभाठा पहुचने के बाद चारो ने उससे अचानकपुर देवार मोहल्ला चलने के लिए कहा। इस पर चालक ने गांव का रास्ता खराब होने व् बिजली तार के सड़क में झूलने के कारण गांव के अंदर वाहन नही जाने की बात कही। इस पर चारो बाइक से गांव के अंदर गये। चालक ने उन्हें खाना खाने काली ढाबा जाने की एवं फोन करने पर लेने आने की बात कही और ढाबा आ गया। रात 11 बजे चारो ढाबा में आए और गांव में छोड़कर आने की बात कहते हुए गाली गलौज, मारपीट कर कार की चाबी व् पर्स लूटकर तीन व्यक्ति कार में व् एक व्यक्ति बाइक से रायपुर की और भाग गए। 112 में फोन कर चालक ने लूट की सूचना दी एवं चकरभाठा थाना में रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ धारा 392 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में ले लिया है।