लूटपाट करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर.सीपत थाना क्षेत्र के लुटेरों के एक बड़े गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने अलग-अलग जगह से छह बाइकर्स को पकड़ा है। इन लोगों ने 1 और 2 मई को लगातार अपराधों को अंजाम देकर सनसनी पैदा कर दी थी। सीपत थाना क्षेत्र में शुक्रवार और शनिवार को दो मोटरसाइकिल में सवार होकर शॉकप और डंडा से लैस 6 युवकों ने नवागांव के बीच एनटीपीसी कर्मचारी इलेक्ट्रीशियन ओमप्रकाश कश्यप को ड्यूटी से लौटने के दौरान रास्ते में रोककर उनके साथ मारपीट की थी ।उनपर रॉड से हमला किया गया था, जिससे उनके सर पर गंभीर चोट लगी थी। ओमप्रकाश कश्यप के घायल होने के बाद लुटेरे उनके पास मौजूद पर्स में रखे एटीएम ,वोटर आईडी कार्ड आधार कार्ड और नगदी को लूट कर भाग गए थे ।इसी दौरान सीपत में पदस्थ आरक्षक ज्ञानेश्वर यादव अपने मित्र से मिलकर वापस आ रहा था जिसे भी इन लुटेरों ने रोका और उनके सर में भी हमला कर मोबाइल एवं नगद 600रु लूट लिए । लुटेरे आरक्षक से भी एटीएम कार्ड लूट कर ले गए। झलमला में नहर किनारे शहजाद खान बैठा हुआ था जिसे अकेले पाकर लुटेरों ने उसे भी अपना शिकार बनाया और लात घूंसों से उस पर हमला करते हुए उसके पास मौजूद मोबाइल लेकर भाग गए । पुलिस एक ही दिन में अंजाम दिए गए 3 मामलों को सुलझा पाती कि अगले ही दिन 2 मई को भी रात 9:30 बजे दर्रा भांठा में एनटीपीसी कर्मचारी रामलाल पटेल को भी इन लोगों ने उस वक्त शिकार बनाया जब वे साइकल से अपने घर जा रहे थे। रामलाल के साथ भी मारपीट करते हुए उनका मोबाइल और पर्स लूट लिया गया था ।उसी दिन नवाडीह सीपत में रहने वाले एनटीपीसी कर्मचारी बिसाहू दास मानिकपुरी और जागेश्वर यादव को भी रोक कर उनके साथ भी मारपीट की गई और उनके पास मौजूद मोबाइल और पर्स को लूट लिया गया था। शनिवार को ही जांजी निवासी शत्रुहन प्रसाद केवट को भी इन लोगों ने अपना शिकार बनाया। जिसने लुटेरों के हमले से बचने के लिए अपनी सभी चीजें उनके हवाले कर दी थी। सिलसिलेवार लूट की घटनाओं के बाद पुलिस चौकन्नी हुई और टीम बनाकर अपराधियों की तलाश शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आखिर कार पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हुई । इस मामले में पुलिस ने न्योसा निवासी दुर्गेश धीवर, नावाडीह चौक निवासी रामेश्वर प्रसाद तिवारी सीपत निवासी शुभम धीवर और नवाडीह चौक सीपत निवासी विजय वर्मा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके दो नाबालिग साथियों को भी गिरफ्तार किया है । यह सभी छह लोग मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे , जिनके पास से पुलिस ने 7 मोबाइल नगद 4140 रुपए और अन्य सामान बरामद कर लिया है ।करीब ₹3000 इन लोगों ने खर्च कर डाले थे । इन लुटेरों के कारण पिछले 2 दिनों से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। लोग इनसे सहमे हुए थे । इनकी गिरफ्तारी से सीपत पुलिस ही नहीं आम जनता ने भी राहत की सांस ली है।