लूटपाट के दो आरोपी पकड़ाये


बिलासपुर. रोज की तरह 11 दिसंबर की रात को शिवम शॉपिंग मॉल में काम खत्म कर वापस अपने घर, चकरभाटा जाने वाले एक व्यक्ति को दो लोगों ने रास्ते में लूट लिया।  वे उसकी मोटरसाइकिल, मोबाइल और टिफिन बॉक्स मेरे पास रखा को सामान लेकर भाग गए। लूट का शिकार हुआ व्यक्ति आरोपियों के बारे में केवल इतना ही बता सका कि, जिन लोगों ने उससे गाली गलौज कर मोटरसाइकिल लूटी है। उनमें एक  मोटा और दोहरे बदन का व्यक्ति था, जबकि दूसरा दुबला पतला और चपटे गाल वाला शख्स था।  श्री शिवम मॉल में काम करने वाला चकरभाटा निवासी थानेश्वर साहू पिता रिकी राम साहू (उम्र 30 वर्ष) 11 दिसंबर की रात को जब अपने घर जा रहा था तो जुपिटर स्कूटी पर सवार दो लोगों ने उसकी गाड़ी को ठोकर मार दी। प्रार्थी थानेश्वर साहू के अनुसार दोनों ही शराब के नशे में थे। रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों ने पहले तो प्रार्थी की मोटर साइकिल को ठोकर मारी और फिर उसके साथ गाली गलौज करते हुए मोटरसाइकिल और  पास में रखा माइक्रोमैक्स का मोबाइल लूट कर फरार हो गए। जाते-जाते आरोपी पीड़ित धनेश्वर साहू को धमकी भी देते गये कि यदि इस मामले की रिपोर्ट की तो अच्छा नहीं होगा। इससे घबराकर थानेश्वर साहू अपने घर चकरभाटा चला गया. वहां जब परिवार के लोगों ने उससे कहा तो उनके साथ वापस सिरगिट्टी थाना लौटकर इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने पर सक्रिय हुई पुलिस ने लूट के शिकार थानेश्वर साहू द्वारा लुटेरों के बताए गए हुलिए पर अपना ध्यान केंद्रित किया। और इसके अनुसार अजय दास मानिकपुरी एवं गजानन उर्फ गज्जू मानिकपुरी इन 2 लोगों को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की गई। पुलिस की पूछताछ के आगे दोनों ही बहुत देर तक टिके न रह सके और उन्होंने वारदात में अपना हाथ होना कबूल कर लिया। इस पर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उनके द्वारा लूटी गई मोटरसाइकिल तथा मोबाइल बरामद कर लिए गए और दोनों ही आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश कर दिया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!