लूट के आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, एसपी ने की ईनाम की घोषणा


बिलासपुर. विकलांग व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिए गए। खास बात यह है कि कोटा पुलिस ने उन से लूटी गई नगद रकम और सामान भी बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने बेलगहना निवासी श्याम यादव और दीपक यादव को गिरफ्तार किया है। 1 दिन पहले लहंगाभाठा निवासी व्यापारी अशोक गुप्ता किराना दुकान के लिए सामान खरीदने बिलासपुर गया हुआ था। सामान खरीदने के बाद रात करीब 8:30 बजे ड्राइवर को छोड़कर वह आपने मोपेड पर गांव लहंगा भाठा जा रहा था । लहंगाभाठा के बरभाठा तिराहा के पास सड़क किनारे पीपल पेड़ के नीचे 2 व्यक्ति उसका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वह उनके करीब पहुंचा उन लोगों ने डंडे से उसके नाक पर प्रहार किया, जिससे घबराकर अशोक गुप्ता सड़क पर गिर गया । अशोक गुप्ता के सड़क पर गिरते ही 2 लोग उसे खींचते हुए सड़क किनारे ले गए और उसके पास मौजूद काले रंग के बैग में रखे ₹60,000 नगद , मोबाइल एटीएम कार्ड और कुछ जरूरी दस्तावेज लूट कर भाग गए। रात 9:00 बजे इस लूट की वारदात होने से बेल गहना चौकी पुलिस भी हैरान रह गई , जिसने तुरंत एक टीम का गठन किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। मुखबिर के सहारे पुलिस जल्द ही संदेहिओ तक पहुंच गई जिनसे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो पूरी कहानी सामने निकल कर आ गई । पता चला कि अशोक गुप्ता का एक हाथ काम नहीं करता। रात को जब वह अपने कंधे पर बैग लेकर बेलगहना से अपने घर लहंगा भाठा निकला तभी आरोपियों ने उसे लूटने की योजना बना ली थी। उन्हें लगा कि एक तो अशोक गुप्ता विकलांग है ऊपर से अकेला भी, इसलिए इससे अच्छा मौका दूसरा नहीं हो सकता । वे मोटरसाइकिल से व्यापारी का पीछा करते हुए घटना वाले स्थान पर पहुंचे और उसे ओवरटेक करते हुए आगे जाकर सुनसान इलाके में पेड़ के पीछे छिपकर उसका इंतजार करने लगे। घात लगाकर बैठे इन लुटेरों ने अशोक गुप्ता को देखते ही उस पर हमला कर दिया और फिर उसे लूट लिया। इन लोगों ने अशोक गुप्ता को लूटने का इरादा किया था लेकिन पकड़े जाने के बाद अशोक गुप्ता से लूटी गई सामग्री और नगद तो वापस करनी ही पड़ी साथ ही पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली। इस लूट की वारदात को कुछ ही घंटों में सुलझाने के लिए एसपी ने बेलगहना चौकी पुलिस की सराहना करते हुए ₹5000 पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!