लॉकडाउन का उल्लंघन करते युवक पकड़ाया


बिलासपुर.कोरोना वायरस(kovid-19) के कारण प्रदेश में लॉक – डाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए बिलासपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है और धारा 144 का उल्लंघन करने वालो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में दिनांक 27-03-2020 को थाना मस्तूरी में भी सार्वजनिक जगह पर ग्रामीणों द्वारा भीड़ लगा कर बैठने की सूचना मिली थी सूचना पे कार्यवाही हेतु मस्तूरी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ग्राम भिलाईभाटा पहुंची पेट्रोलिंग पार्टी को आता देख कुछ व्यक्ति भाग गए और मौके पर एक व्यक्ति रुका रहा जो अपना नाम कांता बंदे पिता सोहन बंदे उम्र 19 वर्ष निवासी भिलाइभटा बताया जिसे बेवजह बाहर नहीं घूमने तथा धारा 144 प्रभावी होने के सम्बन्ध में बार बार समझाइश दी गई परन्तु वह नहीं माना और मुझे बाहर घूमने से नहीं रोक सकते बोल कर पुलिस से हुज्जत करने लगा। उक्त व्यक्ति का यह कृत्य भादवि की धारा 188 के अन्तर्गत अपराध की श्रेणी में पाया गया अतः मामले अपराध क्रमांक 116/2020 धारा 188 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

कोरोना का अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज : मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनाँक 27/3/2020 को अभिषेक निक्कू चौबे नामक व्यक्ति द्वारा अपने फेसबुक पेज पर सरकण्डा में कोरोना ने दी दस्तक लिखकर पोस्ट किया, जिस पर कुछ लोगों द्वारा ,कहा है, कौन है पूछने पर जबड़ापारा लोकेशन होना लेख किया है, चूँकि शासन प्रशासन के लिस्ट में अभी तक सरकण्डा छेत्र में कोरोना महामारी जैसा बीमारी किसी भी व्यक्ति को नही है, जिससे यह सिद्ध होता है कि उक्त व्यक्ति द्वारा कोरोना महामारी का झूठा अफवाह फैला कर जन सामान्य को भय कारित किया है, जिससे राज्य के विरूद्ध सार्वजनिक शांति के विरुद्ध अपराध कारित किया है, जिसे  पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल, द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं CSP कोतवाली को निर्देश देते हुए थाना प्रभारी सरकण्डा को उक्त व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल अपराध पंजीबद्ध करने निर्देश दिए जिस पर थाना सरकण्डा में अप क्र 325/2020 धारा 188,505(ख) ipc ,महामारी अधि 1897 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!