लॉकडाउन का उल्लंघन करते युवक पकड़ाया
बिलासपुर.कोरोना वायरस(kovid-19) के कारण प्रदेश में लॉक – डाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए बिलासपुर पुलिस लगातार प्रयासरत है और धारा 144 का उल्लंघन करने वालो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में दिनांक 27-03-2020 को थाना मस्तूरी में भी सार्वजनिक जगह पर ग्रामीणों द्वारा भीड़ लगा कर बैठने की सूचना मिली थी सूचना पे कार्यवाही हेतु मस्तूरी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ग्राम भिलाईभाटा पहुंची पेट्रोलिंग पार्टी को आता देख कुछ व्यक्ति भाग गए और मौके पर एक व्यक्ति रुका रहा जो अपना नाम कांता बंदे पिता सोहन बंदे उम्र 19 वर्ष निवासी भिलाइभटा बताया जिसे बेवजह बाहर नहीं घूमने तथा धारा 144 प्रभावी होने के सम्बन्ध में बार बार समझाइश दी गई परन्तु वह नहीं माना और मुझे बाहर घूमने से नहीं रोक सकते बोल कर पुलिस से हुज्जत करने लगा। उक्त व्यक्ति का यह कृत्य भादवि की धारा 188 के अन्तर्गत अपराध की श्रेणी में पाया गया अतः मामले अपराध क्रमांक 116/2020 धारा 188 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।