लॉकडाउन के अंतिम दिन जिले में 140 पॉजिटिव मिले, रफ्तार धीमी लेकिन खतरा अब भी बरकरार

File Photo

बिलासपुर. जिले में सोमवार को 140 नए संक्रमित मरीजो की पहचान की गई है। लॉकडाउन के अंतिम दिन भी जिले के शहरीय इलाको में 90 से अधिक नए संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के तीन ब्लॉक से 43 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिनमे मस्तूरी से 9, कोटा से 16 और बिल्हा से 18 मरीज शामिल है। पॉजिटिव मरीजो में 83 मेल और 57 फीमेल मरीज है। जिनमे 5 साल से 65 साल तक के बुजुर्ग मरीज है। सोमवार को एक बार फिर मेडिकल स्टाफ, सिम्स कर्मी, डॉक्टर, जिला अस्पताल, हाईकोर्ट कर्मचारी सहित जिले के निजी हॉस्पिटल से भी लोग कोरोना के चपेट में आए है।जिसमे जिला अस्पताल के 50 वर्षीय मेल, सिम्स से 28 वर्षीय फीमेल, 68 और 39 वर्षीय मेल सहित आरबी हॉस्पिटल से 90 वर्षीय मेल, 35 और 50 वर्षीय फीमेल के साथ श्रीराम केयर हॉस्पिटल के 66 वर्षीय मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा हाईकोर्ट से 30 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना के गिरफ्त में आया है। आपको बता दे सोमवार को तारबहार, चंद्रा पार्क, जूना बिलासपुर, टिकरापारा, सरकंडा, गोड़ापारा, साइस कॉलेज, राम दास नगर, नर्मदा नगर, जूना बिलासपुर, चकरभाठा, हेमू नगर, मसानगंज, गीतांजलि सिटी, लिंगियाडीह सहित मस्तूरी किरारी, बोदरी, सिरगिट्टी, कोनी, विद्यानगर, अमेरी, तेलीपारा,रतनपुर, कोटा और बिल्हा सहित अन्य जगहों से मरीज मिले हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!