लॉकडाउन के पहले दिन बिलासपुर जिले में 187 कोरोना पॉजिटिव मिले

File Photo

बिलासपुर. लॉकडाउन के पहले दिन मंगलवार को जिले में 187 नए संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है। जिनमें सर्वाधिक 118 मरीज शहरी और 66 मरीज ग्रामीण इलाकों से हैं, जिनमें मस्तूरी ब्लॉक से 34, बिल्हा ब्लॉक से 26 कोटा से 4 और तखतपुर से 2 मरीज शामिल हैं। साथ ही 3 मरीज जांजगीर और बलौदाबाजार जिले के है। नए पॉजिटिव मरीजो में रेलकर्मी, पुलिसकर्मी, एसईसीएल कर्मी, मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर, सिम्स कर्मी सहित अन्य लोग कोविड के शिकार हुए हैं।

कोरोना के नए मरीजों में रहंगी, रामा वैली, राम ग्रीन सिटी, एकता कालोनी, आदर्श नगर सिरगिट्‌टी, छतौना, आदर्श नगर सिरगिट्‌टी, यदुनंनदन नगर, चकरभाठा, छतौना, किरारी, जयरामनगर, सिंधी कालोनी, कुदंदंड, बन्नाकडीह, ओम नगर, नूतनचौक, चंदेला विहार, पुराना बस स्टैंड, डॉक्टर कालोनी, मस्तूरी थाना, विवेकानंद नगर, बंधवापारा सरकंडा, आनंद होम मोपका, आर के नगर, चिंगराजपारा, नेहरू नगर, बंगालीपारा, सीएमपीडीएल कॉलोनी, चांटीडीह, तिफरा, अमेरी, राजेंद्र नगर, लिंगियाडीह, खपतरगंज, आसमा सिटी, मारवाडी लाइन, सकरी, मंगला, सिम्स, शुभम विहार, तेलीपारा, क्रांति नगर, पुलिस तिफरा, गधेश नगर, राजीच गांधी चौक, सांई मंदिर वर्मा मार्ग, महादेव हॉस्पिटल, अज्ञेय नगर, रेलवे कालोनी, कोनी नगर निगम, दयालबंद सहित अन्य इलाकों में मिले हैं। आज मिले कोरोना संक्रमित मरीजों को मिलाकर अब जिले में कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 6907 तक पहुँच चूकी है। जिनमे अब तक 2753 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है। जबकि अब भी 4024 मरीज मौत और जिंदगी के बीच संघर्ष कर रहे है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!