लॉकडाउन के बीच ऐसे समय बिता रहे Kapil Sharma, बताईं मजेदार बातें
नई दिल्ली. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पिछले साल दिसंबर में एक बच्ची के पिता बने हैं. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने दिसंबर में बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम है अनायरा. इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से सभी परेशान हैं. सभी अपने घरों में कैद अपने परिवार के साथ समय बीता रहे हैं. इसी बीच हाल ही में पिता बने कपिल शर्मा अपने अनुभव को शेयर करते हुए आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ तस्विरें पोस्ट करते रहते हैं. आइए जानते है घर में कैसे समय रहे हैं कपिल शर्मा.
कपिल शर्मा ने बताया अपने बेटी के नाम का मतलब
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने बेटी ‘अनायरा’ के नाम का मतलब बताते हुए कहा कि उसका मतलब खुशियां होता है. वह कहते हैं कि जब वो अपने बेटी का नाम सोच रहे थे तो उन्हें अनायरा सबसे ज्यादा पसंद आया. इसका डिसकशन उन्होंने दोस्तों के साथ भी किया था.
बच्चों के साथ बन जाते हैं बच्चा
कपिल शर्मा भी अपने बेबी गर्ल अनायरा के साथ खेलते वक्त बच्चा बन जाते है. अजकल कपिल अपने परिवार के साथ वक्त बीता रहे है.
कोरोना के वजह से हैं परेशान
कपिल शर्मा कोरोना के वजह से परेशान है. वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को लागातार जागरूप कर रहे हैं. उन्हे अपने लगभग तीन महीने के बच्ची की भी चिंता हो रही हैं.
कपिल शर्मा ने कहा, ना घर से बाहर निकलो ना किसी को आने दो.
कपिल शर्मा कोरोना से बचाव को लेकर कहते हैं कि, हमें किसी को घर नहीं जाना चाहिए और ना ही किसी को अपने घर बुलाना चाहिए.
कपिल के पापा बनने का एक्सपीरियंस
कपिल ने फिर पापा बनने के एक्सपीरियंस के बारे में कहा कि अब वह पहले से थोड़ा शांत हो गए हैं और जब वह बेटी के साथ खेलते हैं और सबका ध्यान रखते हैं.