लॉकडाउन के लिए स्वस्फूर्त जनता गलियों में बांस-बल्लियों से कर रहे रास्ते बंद
बिलासपुर. शुरुआती झिझक और घबराहट के बाद अब शहर के कई मोहल्लों में लोगों ने लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए खुद ही ठोस पहल करनी शुरू कर दी है। अरपा पार चिंगराजपारा में लोगों ने जगह-जगह रास्ते और गलियों में बांस बल्लियों का बैरिकेड लगाकर अपने क्षेत्र में खुद ही जनता का लॉक डाउन डिक्लेअर कर दिया है। ऐसी बहुत सी गलियां हैं।जिनमें बांस बल्लियों से बने बेरीकेड के कारण कोई मोटर-गाड़ियां वहां से नहीं निकल सकतीं। शहर के मसानगंज में भी दो-तीन जगह, ऐसे ही जनता के द्वारा सब की रजामंदी से स्वस्फूर्त ढंग से बैरिकेड लगाकर रास्ते बंद कर दिए हैं।पूछने पर ऐसा करने वालों का कहना यह है कि, लॉक डाउन के दौरान बेवजह की आवाजाही रोकने के लिए स्थानीय जनता ने यह कदम उठाया है। मजे की बात यह है कि रास्ते में बैरिकेड लगाकर आवाजाही रोकने के इस कदम को वहां रहने वाले सभी लोगों का पूरा समर्थन प्राप्त है। बताते हैं कि गली में रात को 7 बजे के बाद पैदल चलना भी मना है। वहीं दिन को दोपहर 12 बजे के बाद बैरिकेड के उस पार जनता कर्फ्यू से सख्त हालात के कारण पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहता है।