June 14, 2020
लॉकडाउन में छूट की घोषणा होते ही व्यापारियों ने अवकाश के दिन भी खोल ली दुकानें,बाज़ार में रही चहल पहल
बिलासपुर. जिला कलेक्टर द्वारा शनिवार और रविवार को घोषित टोटल लॉकडाउन कल शनिवार को ही रद्द कर दिया गया। ऐसा करते हुए उन्होंने प्रदेश शासन का हवाला देते हुए यह निर्देश दिया कि अब बिलासपुर शहर में सभी तरह की दुकाने सुबह 5 बजे से रात को 9 बजे तक खुली रह सकती हैं। जिला कलेक्टर के इस आदेश की खबर मिलते ही बिलासपुर शहर के व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। कुछ व्यापारियों ने तो शनिवार की रात को ही अपनी दुकानें खोल लीं। यहां तक कि प्रताप चौक और देवकीनंदन चौक से सदर बाजार तक जूता चप्पल व क्राकरी की दुकानें भी कल शनिवार की रात को खुली रहीं।आमतौर पर रविवार को बिलासपुर के सभी बाजार और दुकानें बंद रहा करती हैं। लेकिन मार्च माह के चौथे सप्ताह से लाक डाउन के कारण व्यापार ठप होने से शहर के व्यापारी एक तरह से ठलहा हो गए थे और मुफलिसी में भी आ गए। इसलिए कल शनिवार को जिला कलेक्टर द्वारा टोटल लॉकडाउन का आदेश रद्द करने तथा व्यापारियों को सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक अपनी दुकानें तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति देते ही आज रविवार होने के बावजूद शहर की अधिकांश दुकानें खुली रहीं। सदर बाजार गोल बाजार शनिचरी बाजार समेत सभी जगह दुकानें खुली थी और जमकर चहल-पहल बनी रही।