April 22, 2020
लॉकडाउन में ढील देने पर अटल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री का माना आभार
बिलासपुर.प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन में ढील देने पर मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी को ,प्रशासन को,स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सभी स्टॉप, सामाजिक संस्थाओं को,और छत्तीसगढ़ की जनता को धन्यवाद देते हुए आभार माना है । अटल श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना वायरस जैसे महामारी से छत्तीसगढ़ में किसी भी प्रकार की जन हानि नही हुई , कठिनाई से इन विषम परिस्थितियों का सामना कर हम सब बाहर निकलने में आशातीत सफलता प्राप्त की है ,जिसके कारण शासन ने 20 अप्रैल से लॉक डाउन में ढील देने की घोषणा की है ,क्योकि गांव और शहरी क्षेत्रों में छोटे छोटे व्यवसायियो को,लघु ,कुटीर,मध्यम उद्योगों को,मजदूर , फल सब्जी की खेती, मनरेगा में काम करने वाले,बिजली,कूलर रिपेयरिंग,जैसे कामो में जुड़े लोगों को आर्थिक क्षति हो रही थी ,रबी फसल को भारी क्षति हो रही थी । छत्तीसगढ़ में कोरबा ज़िले को छोड़कर शेष सभी ज़िले में सामान्य है और केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप है इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुए लॉक डाउन में ढील देकर बड़ी राहत दी है ,साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में मनरेगा में काम,ईंट भट्ठे में,निर्माण कार्य मे,वनोत्पाद का संग्रहण ,बिक्री,दूध,फल, सब्जी जैसे ग्रामीण संसाधनों में काम करने की अनुमति दी गई है ,इसीप्रकार शहरी क्षेत्रों में भी किराना दुकान,राशन दुकान,डेयरी, पोल्ट्री,मछली पालन,चारा ,एलेक्ट्रिसियन,आई टी ,मोटर पार्ट्स, जैसे अनेक कार्यो को खोलने की अनुमति दी गई ,जिससे लोगो को काम मिलेगा,उद्योगों में उत्पादन शुरू होगी, छत्तीसगढ़ को भी आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी । उन्होंने कहा पर इस छूट के साथ हम सब की जिम्मेदारी है कि शासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए काम करे ,क्योकि अभी भी कोरोना वायरस की संकट के बादल मंडरा रहे है जो लापरवाही करने पर अत्यंत घातक साबित होगा।