लॉकडाउन में दूध और दवाइयां बांट रही है दिल्ली पुलिस, इलाज के लिए डॉक्टर भी मौजूद
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देशभर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन लागू है. COVID-19 की महामारी के इस संकट के समय में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) देवदूत बनकर आम जनता को दिल्ली के नजफगढ़ में दूध और दवाइयां बांट रही है ताकि जरूरतमंदों को किसी भी तरहग की कोई परेशानी ना है.
बता दें दिल्ली पुलिस के साथ नजफगढ़ में डॉक्टर भी पहुंचे हैं. अगर किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी हो तो वो मौके पर मौजूद डॉक्टरों से अपना इलाज भी करवा सकता है. इसके लिए पुलिस की टीम दूध और दवाइयां बांटने के साथ-साथ ऐलान भी कर रही है.
गौरतलब है कि लोगों को जरूरत का सामान बांटते समय पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा. जो भी सामान लेने आ रहा था उससे पुलिस ने 1 मीटर से ज्यादा दूरी बनाकर रखी और ये भी ध्यान रखा कि सामान लेने वाले भी आपस में 1 मीटर से ज्यादा की दूरी बनाकर रखें.