April 19, 2020
लॉकडाउन में पान मसाला बेचते एक युवक पकड़ाया
बिलासपुर. तोरवा थाना क्षेत्र में डेली नीड्स की दुकान में पान मसाला व शराब बेचते हुए एक युवक को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना तोरवा अंतर्गत मीनाक्षी पान एंड डेली नीड्स में कार्रवाई की गई है। तोरवा पुलिस को काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी, कि मीनाक्षी पान एंड डेलिनीड्स से शराब के साथ जर्दा व पान मसाला बेचा जा रहा है, पुलिस की टीम ने दबिश देकर दुकान संचालक तोरवा निवासी महेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया, और नशे के सामान जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।