April 12, 2020
लॉकडाउन में बेच रहा था गुटखा सिगरेट पुलिस ने की कार्रवाई
बिलासपुर.तारबाहर थाना क्षेत्र में एक युवक लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए अपनी दुकान खोल लिया।और दुकान से ग्राहकों को गुटखा व सिगरेट बेच रहा था।जिसे तारबाहर पुलिस ने धरदबोचा।तारबाहर पुलिस ने बताया कि डोगेश्वर यादव पिता अजय 30 वर्ष द्वारा निराला नगर रतन लस्सी के पास पुराना बस स्टैंड में गुटखा सिगरेट की दुकान खोलकर लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाये जाने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई।