लॉकडाउन में लापरवाही, एसपी ने दो आरक्षकों पर की कार्रवाई


बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान कानून एवं व्यवस्था में लगे पुलिस बल की व्यवस्था देखने हेतु शहर का भ्रमण किया गया । विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिस के  अधिकारी कर्मचारी इस संवेदनशील स्थिति में गंभीरतापूर्वक कर्तव्य निष्पादन करते हुए निर्धारित स्थल पर मुस्तैद पाए गए। भ्रमण के दौरान छितौनी चौक सदर बाजार में  ड्यूटीरत आरक्षक 1041 हरीश पाल एवं बृहस्पति बाजार में ड्यूटीरत आरक्षक 753 दिलीप कुमार रोतिया द्वारा कर्तव्य के प्रति अपेक्षित गंभीरता नहीं बरती गई एवं ड्यूटी के दौरान बैठे हुए पाए गए। अतः आरक्षक 1041 हरीश पाल एवं आरक्षक 753 दिलीप कुमार रोतीया को उनके वेतन में देय आगामी एक वार्षिक वेतन वृद्धि देय दिनांक से 1 वर्ष के लिए रोकने के दंड से दंडित किया गया है । तैनात पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक द्वारा संवेदनशीलता पूर्वक पूरी सजगता से कर्तव्य निष्पादन हेतु समझाइश दी गई है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!