लॉकडाउन 03 को सफल बनाने फ्लैग मार्च लगातार जारी
बिलासपुर.वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु जिला प्रशासन बिलासपुर द्वारा सप्ताह में दो दिवस शनिवार एवं रविवार पुनीता तालाबंदी (लॉकडाउन) को संपूर्ण लॉक डाउन किया गया अद्यतन स्थिति में भी कोरोनावायरस संक्रमण बीमारी पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है अभी भी संक्रमण की स्थिति कई स्थानों पर संभावित है अतः संक्रमण से बचाव हेतु जिला बिलासपुर में फास्ट गत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए यह उचित प्रतीत होता है कि बिलासपुर में वर्तमान स्थिति को देखते हुए लोग डाउन के दौरान भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा दी गई छूट को प्रतिबंधित करते हुए सप्ताह में कम से कम 2 दिवस पूर्णतया लॉक दिया जावे।
इसके बावजूद भी कुछ लोगों के द्वारा उक्त निर्देशों का उल्लंघन करना पाया जा रहा है जिस पर आज बिलासपुर पुलिस द्वारा शहर में फ्लैग मार्च बस स्टैंड से प्रारंभ कर शहर के सभी मुख्य मार्गो जैसे सत्यम चौक ,अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड चौक, बुधवारी बाजार , तोरवा चौक , वह अन्य मार्गो तक फ्लैग मार्च कर शहर में भ्रमण किया गया। तथा लोगों से घर पर ही रहने, बाहर ना घूमने एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के संपूर्ण उपाय जैसे-5 मिनट तक झाग वाली साबुन से हाथ धोना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना, बाहर निकलने पर मास्क लगा कर रखना, आदि सुरक्षित उपायों को पी एस सिस्टम के माध्यम से बताते हुए लोगों से लगाताबर अपील किया गया। एवं आवश्यक प्रदाय सेवाएं एवं दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद कराया गया। कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में हर संभव प्रयास के लिए बिलासपुर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस पूर्णतः प्रतिबद्ध है।