लॉकडाउन 3.0 को सफल बनाने बिलासपुर पुलिस का प्रयास लगातार जारी
बिलासपुर. रविवार को लॉकडाउन रहा जिस पर से बिलासपुर पुलिस द्वारा सुबह से लगातार पेट्रोलिंग एवं फिक्स पॉइंट ड्यूटी लगा कर लगातार चेकिंंग जारी। वर्तमान स्थिति को देखते हुए कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु जिला प्रशासन बिलासपुर द्वारा सप्ताह में दो दिवस शनिवार एवं रविवार पूर्णता तालाबंदी (लॉकडाउन) किया गया हैं।आवश्यक समागरी को छोड़ कर सभी दुकानो को बंद रखा गया है। इसके बावजूद भी कुछ लोगों के द्वारा उक्त निर्देशों का उल्लंघन करना पाया जा रहा है जिस पर आज बिलासपुर पुलिस द्वारा शहर में उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर सभी थाना प्रभारीयायो द्वारा सुबह सुबह लगातार पेट्रोलिंग कर शहर के सभी मुख्य मार्गो जैसे सत्यम चौक ,अग्रसेन चौक, पुराना बस स्टैंड चौक, बुधवारी बाजार , तोरवा चौक , महाराणा प्रताप चौक, सीपत चौक व अन्य मार्गो मे पेट्रोलिंग कर अनावश्यक खुली दुकानों एवं बाहर घूम रहे लोगों को चेक किया जरा तथा लोगों से घर पर ही रहने, बाहर ना निकलने, अति आवश्यक होने पर मास्क लगाकर बाहर निकलने, एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के संपूर्ण उपाय जैसे- 5 मिनट तक झाग वाली साबुन से हाथ धोना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना, मास्क लगा कर रखना, आँख, कान, मु को बार बार छूने से बचना,आदि सुरक्षित उपायों को पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से बताते हुए लोगों से लगातार अपील किया गया। एवं आवश्यक प्रदाय सेवाएं एवं दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को बंद कराया गया। साथ ही आज बिना मास्क लगाए बाहर निकलने वाले कुल 71 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गयी। अन्य क्षेत्रों में कार्यवाही निरंतर जारी है।