लॉक डाउन के दौरान रेलवे के पार्सल ट्रेनों द्वारा आवश्यक वस्तुओं के परिवहन की सुविधा


बिलासपुर. COVID19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा आपूर्ति, चिकित्सा उपकरण, खाद्य तेल, आदि की  उपलब्धता को सुनिश्चित  करना अत्यंत महत्वपूर्ण है । इस विषम परिस्थिति में इन आवश्यक वस्तुओं की कमी की कठिनाइयों को बहुत हद तक कम करने हेतु रेलवे के पार्सल ट्रेनों द्वारा इन महत्वपूर्ण वस्तुओं के परिवहन करने का  निर्णय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लिया गया है। इन वस्तुओं का पार्सल ट्रेनों के माध्यम से परिवहन की मांग एवं आवश्यकता हेतु इच्छुक पार्टियां दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलो बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के पार्सल कार्यालयों में संपर्क कर अपना इंडेंट रजिस्टर कर सकते है । इन पार्सल ट्रेनों का परिचालन मांग के आधार पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रूट होते हुए प्वाइंट टू प्वॉइंट मुम्बई एवं हावड़ा तक चलाए जाने की योजना है । पार्सल के लिए इच्छुक पार्टियां मुख्यालय में 9752475973, बिलासपुर मंडल में 7869964376, रायपुर मंडल में 9752877995 एवं नागपुर मंडल में 600109149 मोबाइल नंबरो पर संपर्क कर सकते है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!