लॉक डाउन के दौरान रेलवे द्वारा निरंतर चलाई जा रही पार्सल स्पेशल

बिलासपुर. रेल प्रशासन  द्वारा नागरिको को रेल लाइनों पर चलने, लाइनों को असुरक्षित पार करने एवं रेल लाइनों के आसपास अन्य असुरक्षित गतिविधियों को रोकने तथा किसी भी प्रकार की संभावित दुर्घटनाओं से बचाव हेतु समय समय पर जागरूकता अभियान चलाये जाते है । वर्त्तमान में कोविद-19 के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर किये गए लॉक डाउन के दौरान  रेलवे द्वारा देशवासियो की दैनिक जरूरतों को पूरा करने हेतु खाद्यान्न सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं का परिवहन तथा विभिन्न तापघरों में  बिजली की आपूर्ति को नियमित बनाये रखने हेतु आवश्यक कोयले का परिवहन कर इस विषम परिस्थिति में भी देशवासियों की जरूरी आवश्यकताओं व सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है । इसके साथ ही साथ देश के अलग-अलग स्थानों से श्रमिकों को उनके घरो तक सुरक्षित पहुँचाने हेतु श्रमिक स्पेशल ट्रेने भी निरंतर चलाई जा रही है ।

रेल लाइनों पर इन सभी ट्रेनों की लगातार परिचालन के फलस्वरूप रेल लाइनों पर चलने, लाइनों को असुरक्षित पार करने एवं रेल लाइनों के समीप अन्य किसी भी प्रकार की असुरक्षित गतिविधियां कीमती मानव जीवन के लिए घातक हो सकता है ।  अतः रेल प्रशासन नागरिको से अनुरोध करता है कि वे रेल पटरियों पर न तो चले एवं न ही रेल पटरियों को पार करने का जोखिम उठाएं | इस प्रकार कि गतिविधियों के लिए रेलवे अधिनियम के तहत जुर्म भी दर्ज की जा सकती है ।

रेल लाइनों एवं पटरियों के आसपास असुरक्षित चलने एवं असुरक्षित तरीके से रेल की पटरियों को पार करने व अन्य गतिविधियों को रोकने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा एक जागरूकता अभियान की  भी शुरुआत की गयी है, जिसके तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र के विभिन्न जिलों में लगभग 1 लाख मोबाईल एसएमएस भेजे गए है तथा अगले सप्ताह तक 5 लाख अतिरिक्त मोबाईल एसएमएस भेजे जा रहे है । इसके साथ ही साथ विभिन्न रेडियो चैनलों और प्रिंट मीडिया व प्रचार प्रसार के अन्य माध्यमों द्वारा भी  लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!