लॉक डाउन के मद्देनजर यातायात पुलिस की बैठक


बिलासपुर. शासन के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने हेतु बिलासपुर नगर में लगाए जा रहे पूर्ण लॉक डाउन दिनांक 22/09/2020 से 28/09/2020 लगाई जा रही है। जिसके मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल  द्वारा यातायात पुलिस को भी व्यवस्था सम्बन्धी निर्देश दिए गए हैं , जिसके परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) बिलासपुर  सत्येंद्र पांडे द्वारा यातायात मुख्यालय, बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले सभी पांच थाना मंगला यातायात, तिफरा यातायात, कोतवाली यातायात लिंक रोड, यातायात एवं सरकंडा यातायात के थाना प्रभारियों सहित यातायात के सभी अधिकारी की आज शाम लॉक डाउन संबंधी व्यवस्था को लेकर संक्षिप्त बैठक ली गई।जिसमे यातायात व्यवस्था तथा लॉक डाउन सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए , साथ ही यातायात के प्रमुख 16 एवं 06 महत्वपूर्ण ट्रैफिक पॉइंट निर्धारित कर तैनाती की गई है।सभी चौक-चौराहो में तैनात यातायात के अधिकारियों व जवानों को निर्देशित किया गया हैं कि,,, आवश्यक कार्य से आनेजाने वाले वाहन चालक, जिसमे स्वस्थ विभाग, सफाई कर्मचारियों,व जो प्राइवेट सस्थानो के कर्मचारी जो आई कार्ड रखे होंगे, मेडिकल कार्य से आने जाने वाले, परीक्षार्थी जो प्रवेश पत्र रखे होंगे,अन्य जगहों पर निश्चित दिनांक को यात्रा टिकट रखे होंगे, एव उचित आवश्यक कार्य बताने पर उन्हें अवगम हेतु पूछताछ कर एवं तस्दीक उपरांत ही जाने दिया जाएगा।यातायात पुलिस की पट्रोलिंग पार्टी लगातार पेट्रोलिंग करेंगी व लाऊडहेलार ,पी ए सिस्टम से लोगो को  घर मे ही रहने व लॉक डाउन नियम का पालन करने हिदायत देंगे साथ ही हुए यातायात के पांचों थाना क्षेत्रों पेट्रोलिंग की जावेंगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!