April 24, 2020
लॉक डाउन से परेशान युवक ने लगाई फांसी
बलरामपुर/वाड्रफनगर/ धीरेंद्र कुमार द्विवेदी.रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटी डारीडीह पारा निवासी राजकुमार पिता कांताप्रसाद उम्र लगभग 18 वर्ष ने की आत्महत्या. मृतक सिलाई का कार्य सीख रहा था लॉक डाउन की वजह से घर में ही रह रहा था वह अपने आपको बेचैन महसूस कर रहा था परिजनों ने बताया कि राजकुमार मोबाइल पर छुप छुप के कभी-कभी बात किया करता था परिजनों ने इसे गंभीरता पूर्वक नहीं लिया और उसका किसी भी तरह से घर परिवार में एवं आसपास पड़ोस किसी से कोई दुश्मनी व विवाद नहीं था नहीं किसी अन्य के ऊपर शक है आत्महत्या करने से पहले युवक ने घर में अच्छे से रहकर सो गया जब घरवाले सुबह महुआ बीनने चले गए तब सुनसान पाकर घर के ही नजदीक आम पेड़ में चढ़के के शेरवानी दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घरवाले जब महुआ बीन के वापस आए तो मृतक का शव आम के पेड़ में लटकता हुआ दिखा जिसको देखकर घर वालों के होश उड़ गए एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया कुछ समय पश्चात इसकी सूचना रघुनाथनगर थाना में दी गई सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी के निर्देशानुसार उपनिरीक्षक अश्वनी दीवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतरवाया एवं पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु शव को भेजा पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया इस आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग ही प्रथम दृष्टया मुख्य कारण दिख रहा है रघुनाथनगर थाना में सूचना पर मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है एवं इस कार्यवाही में उप निरीक्षक अश्वनी दीवान एवं अन्य पुलिस अमला शामिल रहा.