लॉन्‍च होने से पहले Android 12 की तस्वीरें लीक, गूगल कंपनी कर रही ये बड़े बदलाव


नई दिल्ली. गूगल कंपनी नया ऑपरेटिंग सिस्‍टम लांच करने वाली है. इसके लिए अब कंपनी ने Android 12 लाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कुछ लीक हो चुकी तस्वीरों से पता चला है कि गूगल ने Android 12 के यूजर इंटरफेस में बड़ा बदलाव किया है, जिसमें नोटिफिकेशन से लेकर सब कुछ बदलने वाला है. माना जा रहा है कि इस साल के आखिर तक कंपनी Android 12 को लांच कर देगी.

लीक तस्वीरों से अहम खुलासा
Android 12 की लीक हुई तस्वीरों, स्क्रीन शॉट्स से इस बात का खुलासा हुआ है कि इसके यूजर इंटरफेस में काफी बदलाव होने वाला है. खासकर नोटिफिकेशन पैनल, राउंडेड कॉर्नर, प्राइवेसी फीचर और विजेट सेक्शन में. हालांकि अभी Android 12 के बारे में आधिकारिक तौर पर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है. नोटिफिकेशन पैनल में जो खास बदलाव है, वो है गोलाकार बटनों का दिखना. माना जा रहा है कि नोटिफिकेशन स्क्रीन में 6 टाइल्स की जगह 4 शॉर्टकट कीज लगी होंगी. बाईं तरफ तारीख और समय दिखाई देगा और दाहिनी तरफ टॉप पर नए आईकॉन्स दिखाई देंगे.

कैमरा-माइक्रोफोन एक्सेस के लिए अलग परमीशन?

अब हर ऐप कोई भी एक्सेस न ले सके, इसके लिए Android 12 में एक अलग नोटिफिकेशन टूल दिया गया है. जो किसी भी ऐप के खुलने पर उसके ऊपर खुलेगा और बताएगा कि इस ऐप को किस तरह की परमिशन मिली हुई हैं. क्या ये ऐप आपका माइक्रोफोन या कैमरा एक्सेस कर रहा है. यही नहीं, प्राइवेसी को लेकर भी कंपनी ने बड़े कदम उठाए हैं. जिसकी वजह से अब खुद यूजर तय करेंगे कि किस ऐप को कैमरे, माइक्रोफोन और लोकेशन का एक्सेस दिया जाए.

मैसेज के लिए अलग नोटिफिकेशन
Android 12 में ‘Conversations’ नाम से अलग विजेट दिखने वाला है, जिसमें मैसेज, मिस्ड कॉल और एक्टिविटी से रिलेटेड एलर्ट्स मिलेंगे. गूगल इस विजेट को Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले सभी डिवाइस के लिए मेंडेटरी कर रहा है. इसके अलावा ‘People Shortcuts’ भी दिया जा रहा है. जो कॉन्टैक्ट लिस्ट के लिए शॉर्टकट की तरह काम करेगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!