लोकवाणी के प्रसारण को उत्साह से सुना आदिवासी विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने

बिलासपुर. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी के पांचवीं कड़ी को ग्राम परसदा के ग्रामीणों ने उत्साह के साथ सुना। आज के प्रसारण का विषय आदिवासी विकास हमारी आस पर आधारित थी। मुख्यमंत्री द्वारा आदिवासियों के कल्याण के लिये पिछले एक वर्ष में राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में जानकारी दी गई। ग्रामीण महिलायंे जो रोजी मजदूरी करने के लिये घर से सुबह निकली थीं। उन्होंने अपने कार्यस्थल पर रेडियों के माध्यम से लोकवाणी सुना और इस प्रसारण को लाभदायक बताया।

लोकवाणी के प्रसारण को जिले के सभी आदिवासी बालक छात्रावासों में भी सुना गया। प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास जरहाभाठा में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सी.एल.जायसवाल, छात्रावास अधीक्षक श्री सुरेन्द्र साहू के साथ छात्रावास के सभी विद्यार्थियों ने लोकवाणी का प्रसारण उत्सुकता के साथ सुना। छात्र मुकेश कुमार बैगा, राकेश सोरठे, शिवप्रसाद आदि ने आदिवासी विकास पर आधारित इस प्रसारण पर अपने विचार रखे।