लोक निर्माण विभाग के विवादित उपयंत्री बिंद्रा प्रसाद का हुआ बीजापुर स्थानांतरण


बिलासपुर. चर्चित लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री बिंद्रा प्रसाद का स्थानांतरण बीजापुर कर दिया गया है. बिंदा प्रसाद हमेशा विवादों में रहे पावर हाउस सड़क निर्माण को लेकर चर्चा में तब आए जब वहां पहली ही बरसात में पानी भर गया. मौके पर महापौर रामचरण यादव सभापति से उद्दीन कांग्रेस के प्रवक्ता अभय नारायण राय, स्थानीय पार्षद रेणुका नागपुरे, भाजपा मोती गंगवानी, भाजपा जनता के साथ उपस्थित थे. पार्षदों ने एवं स्थानीय जनता ने महापौर और कांग्रेसियों से शिकायत की बिंदा प्रसाद में मानदंडों के अनुरूप नाली का निर्माण नहीं कराया. नगर निगम इंजीनियरों की भी उन्होंने नहीं सुनी, जिसका परिणाम की पानी भर रहा है. महापौर ने इसको लेकर लोक निर्माण विभाग से बात करने की कोशिश की.

उन्होंने फोन नहीं उठाया फिर प्रवक्ता ने जनता को लेकर बिलासपुर sdm को चक्का जाम की धमकी दी. जिलाधीश महोदय तक बात पहुंची. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को आदेशित किया जाकर वहां दौरा करें और समस्या का निराकरण करें मौके पर जब अधिकारी पहुंचे. बिंदा प्रसाद जनता से उलझने लगे, जिसको लेकर कहासुनी भी हुई और फिर अपने संगठन के माध्यम से कांग्रेस प्रवक्ता के खिलाफ ज्ञापन. ज्ञापन का खेल करने लगे पूरी घटना की जानकारी. कांग्रेस नेताओं ने प्रभारी मंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री तक पहुचाई उसके पश्चात यह बड़ी कार्रवाई हुई है. वही नगर निगम की सामान्य सभा में भाजपा पार्षदों एवम सभी दलों के सहयोग से महापौर ने ध्वनि मत से बिंद्रा प्रसाद को यहां से हटाने और कार्यों की जांच कराने का प्रस्ताव पास किया. प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग को भेज दिया गया था. उसके चलते भी हटाने की कार्रवाई की गई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!