लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाले सिम्स में ही हो रहा है इसका उल्लंघन
बिलासपुर. बिलासपुर समेत पूरे जिले और संभाग को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रहे सिम्स में खुद इसका उल्लंघन किया जा रहा है। यह बात समझ से परे है कि शहर के सभी लोगों को कोरोनावायरस के खतरे से आगाह करते हुए उनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने वाले सिम्स में ऐसी लापरवाही क्यों की जा रही है। आज, मंगलवार को सिम्स के प्रसूति वार्ड के भीतर और बाहर बरामदे में जिस तरह से लोगों की भीड़-भाड और रैला सा लगा हुआ था। उसे कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए खतरनाक माना जा सकता है। सिम्स के प्रसूति वार्ड में ऐसी भीड़भाड़, जच्चा-बच्चा तथा वहां जांच कराने के लिए आने वाली महिलाओं और उनके परिजनों के लिए जोखिम भरा हो सकता है। सिम्स में बरती जा रही इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं इस बात की मुकम्मल व्यवस्था की जानी चाहिए कि, सिम्स के भीतर प्रसूति वार्ड और बरामदे सहित सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यत: पालन हो। ऐसा नहीं करने पर सिम्स में इलाज के लिए आने वाले लोगों,उनके परिजनों तथा वहां काम करने वाले चिकित्सा कर्मियों और चिकित्सकों को कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।