लोगों तक राहत पैकेज का फायदा कैसे पहुंचे, राजनाथ सिंह के घर होगी GoM की बैठक


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार ने कोरोना से लड़ाई में देशवासियों का हौसला बढ़ाए रखने और लगभग हर क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 5 चरणों में इस राहत पैकेज की घोषणा की.

अब इस पैकेज को जमीन पर उतरना, मोदी सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है. इस चुनौती को देखते हुए ही आज सरकार के बड़े मंत्रियों की बैठक हो रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के घर पर GoM की समीक्षा बैठक होगी. इसमें गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई मंत्री शामिल होंगे. कुछ संबंधित मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी इस बैठक से जुड़ेंगे.

इस बैठक में राहत पैकेज की समीक्षा होगी. इसके क्रियान्वयन को द्रुत गति से कैसे अमल में लाया जाए उस पर भी विचार-विमर्ष होगा. साथ ही 20 लाख करोड़ के इस राहत पैकेज को मंत्रालयों और राज्य सरकारों द्वारा ठीक से सभी स्टॉकहोल्डरों के पास पहुचें उसको चेक करने की भी व्यवस्था बनेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब राष्ट्र के नाम संबोधन में इस तरह के पैकेज देने की बात कही थी. उसके बाद ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के सामने 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की. अब मोदी सरकार इस पैकेज से लोगों को लाभ जल्द से जल्द पहुंचे की व्यववस्था करने में जुट गई है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!