वंदे भारत मिशन : एयर इंडिया ने तीसरे चरण की बुकिंग की शुरू


नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वजह से इस समय दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन बाधित है. भारत दूसरे देशों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन के तहत चरणबद्ध तरीके से काम कर रहा है. वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण के तहत एयर इंडिया ने शुक्रवार को अमेरिका और ब्रिटेन सहित विभिन्न देशों के लिए करीब 300 फ्लाइट्स के लिए बुकिंग शुरू की. बुकिंग शुरू होते ही यात्रियों की तरफ से अत्यधिक मांग बढ़ गई और पहले दो घंटे के अंदर ही इसकी वेबसाइट को छह करोड़ लोगों ने देखा.

कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि खुलने के कुछ घंटे के दौरान एयर इंडिया की वेबसाइट ने ठीक तरीके से काम नहीं किया और अधिकतर उड़ानों की टिकटें बिक गईं.  एयर इंडिया ने शुक्रवार शाम पांच बजे बुकिंग शुरू की और छह बजकर आठ मिनट पर इसने ट्विटर पर लिखा कि मिशन वंदे भारत-3 के तहत सीटों की मांग अत्यधिक है. वेबसाइट पर उड़ानों के लिए बुकिंग को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है. इसके जवाब में एक यात्री ने ट्वीट किया कि मैं पिछले एक घंटे से विमान में सीट बुक करने का प्रयास कर रहा हूं, आपकी वेबसाइट क्रैश कर गई। कृपया बुकिंग में मेरी मदद कीजिए. एयर इंडिया वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण के दौरान दस जून से एक जुलाई के बीच यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन और अफ्रीका के लिए करीब 300 उड़ानें संचालित करेगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!