वन्यजीव प्रेमियों के लिए अनमोल है ये तस्वीर, इनमें से किसी के जाने से टूट जाएगी आखिरी कड़ी


नैरोबी. धरती से बहुत सारे जीव विलुप्त हो चुके हैं. डायनासोर, डोडो जैसे जीव अब सिर्फ किताबों में हैं. ऐसा ही एक जीव है सफेद गैंडा. इस प्रजाति के सिर्फ दो ही जीव अब धरती पर बचे हैं, वो भी मां-बेटी की जोड़ी. ये दोनों केन्या में रहते हैं और इनकी जिंदगी किसी शाही जिंदगी सी आलीशान है.

सिर्फ दो मादा व्हॉइट राइनो ही बचे
दुनिया में अभी सिर्फ अफ्रीकी महाद्वीप में ही ये जीव मिलते हैं. जो न सिर्फ भीमकाय हैं, बल्कि शाही जीवन के आदी भी हैं. तस्वीर में दिख रहे इन दोनों के नाम नाजिन और फातू हैं, जो मां-बेटी हैं. इस प्रजाति का आखिरी नर जीव का नाम सूडान था. जिसकी साल 2018 में मौत हो गई थी. अब इनकी प्रजाति बढ़ने की भी कोई उम्मीद नहीं है. नाजिन मौजूदा समय में 31 साल की है, जबकि फातू की उम्र 20 साल पूरी हो चुकी है.

शाही जीवन जीते हैं दोनों जीव

नाजिन और फातू मौजूदा समय में केन्‍या के जंगलों मे रह रहे हैं. यहां इन्हें 24 घंटे हथियारबंद सुरक्षाकर्मी सुरक्षा देते हैं और इनकी 24 निगरानी की जाती है.

दुनिया में एक मिलियन पौधे और जीवों की प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर
सूडान की मृत्यु के ठीक एक साल बाद मई 2019 में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने एक एपोकैलिप्टिक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें सामूहिक रूप से विलुप्‍त हो रही जैव व पौध प्रजातियाों का ब्‍यौरा छापा था. रिपोर्ट के अनुसार एक मिलियन पौधे और जानवरों की प्रजातियां विलुप्‍त होने की कगार हैं. इस रिपोर्ट के साथ यह चेतावनी भी दी कि ये सभी विनाश के जोखिम में थे. जाहिर है बड़े पैमाने पर विलुप्ति एक डरावना सच है सही मायने में ये वो आपदा है जो तमाम आपदाओं का कारण है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!