June 30, 2020
वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण आज से
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु समुदायिक वन अधिकार, सामुदायिक वन संसाधन अधिकार एवं व्यक्तिगत वन अधिकार प्रदाय किये जाने से संबंधित नियम एवं प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदाय करने हेतु कलेक्टर श्याम धावड़े ने अनुभाग स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित करने हेतु निर्देशित किया है। इस प्रशिक्षण में अनुविभागीय स्तरीय समिति के सदस्यों, जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम वन समिति के अध्यक्ष तथा सचिव को प्रशिक्षण प्रदाय किया जाना है। प्रशिक्षण हेतु कलेक्टर ने मास्टर ट्रेनर्स डिप्टी कलेक्टर बालेश्वर राम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आर.के. शर्मा एवं प्राचार्य विमल दुबे शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर को जिम्मेदारी सौंपी है। प्रशिक्षण दो पालियों में प्रथम पाली 10.30 बजे 1.30 बजे एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से सायंकाल 5.00 बजे तक होगी। यह प्रशिक्षण आज 01 जुलाई 2020 को अनुभाग रामानुजगंज के जनपद पंचायत बलरामपुर में, 02 जुलाई को जनपद पंचायत रामानुजगंज, 04 जुलाई को अनुभाग वाड्रफनगर के जनपद पंचायत वाड्रफनगर में, 06 जुलाई को अनुभाग राजपुर के जनपद पंचायत राजपुर में तथा अनुभाग कुसमी के जनपद पंचायत शंकरगढ़ में 08 जुलाई को एवं 09 जुलाई को जनपद पंचायत कुसमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर ने इस प्रशिक्षण में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी वन, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, रेंजर, डिप्टी रेंजर को भी उपस्थित होने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने वर्तमान कोविड-19 के संक्रमण से संबंधित सावधानियों अर्थात् शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है।