October 15, 2020
वन मंत्री अकबर ने सकरी नदी पर पुल निर्माण का किया भूमिपूजन
रायपुर। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम जिले में भ्रमण के दौरान मंगलवार को रायपुर-कवर्धा-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग कवर्धा सकरी नदी पर लगभग आठ करोड़ की लागत से बनने वाले पुल निर्माण का भूमि पूजन किया। इसके साथ-साथ मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा के कलेक्टर कालोनी में मंच, दर्रीपारा में मल्टीपर्पस हॉल, सकरहाघाट में बस स्टॉप का भी लोकापर्ण किया। इस दौरान पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर भी उपस्थित थीं।