September 6, 2020
वन विभाग ने दो घरों में मारा छापा, तीस हजार रूपए की इमारती लकड़ी जप्त
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर के अन्तर्गत ग्राम महुली के संदीप कुमार लहरे पिता गिरधारी लहरे एवं आदित्य लहरे पिता उदय लहरे के घर से छापा मार कार्यवाही करते हुऐ अवैध रूप से शाल चौधार 89 नग जिसका अनुमानित कीमत 3O हजार रूपये है दोनों लकड़ी तस्करो के खिलाप वन अधिनीयम के विभीन्न धाराओ के तहत कार्यवाही की गई उक्त वन उपज को जप्ती कर परिवहन कराकर शासकीय वन कास्टागार वाड्रफनगर मे लाई गई है इस प्रकार लगातार लकड़ी तस्करो के खिलाप ग्रामीणों मे व तस्करो मे दहसत का माहौल है पिछले कुछ दिनो से विभाग द्वारा ऐसे लोगों के खिलाप लगातार कार्यवाही कि जा रही है
बलरामपुर वन मण्डला अधिकारी लक्ष्मण सिंह के निर्देशन एव वाड्रफनगर सयुक्त वन मण्डला अधिकारी एस सिंह देव के मार्गदर्शन मे गठित वन अपराध की रोकथाम हेतु संगठन मुहिम चलाई जा रही है इसी कड़ी मे आज वन परिक्षेत्रअधिकारी अशोक तिवारी के नेतृत्व मे वन अमले ने महुली के दो घरो मे छापा मार कर 30 हजार की इमारती लकड़ी जप्त की उक्त कार्यवाही मे उपवनक्षेत्रपाल कृष्णा सिंह, सुखराम सिंह एवं वनपाल विजय सिंह, हरिशंकर सिंह , रामप्रताप खैरवार , दयाशंकर सिंह वन रक्षक रूप प्रसाद , गंगा राम , राजाराम , पवन प्रताप सिंह , मौनिका तिग्गा , मनेश्वरी किण्डों , जोखिम केरकेटा , सुनीता आयम सहित वन अमला कार्यवाही मे शामिल रहे ।