उद्बोधन में प्रो. एम.सी.हिमधर द्वारा बताया गया कि इस संकटकालीन स्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की भूमिका योगदान पूरे देश में प्रशंसनीय रहा है व इस वर्ष हाथ धुलाई बहुत ही महत्व रखता है साथ ही इस संकटकालीन स्थिति में अहम भी हो गया है। बार-बार हाथ धोकर खुद को बचाकर परिवार व समाज को बचाएं राष्ट्रीय सेवा योजना पूरे भारत में सबसे बड़ा युवा संगठन है व अनेक विस्तार पूर्वक बातों से स्वयं सेवकों एवं छात्र छात्रा को अवगत कराएं
डॉ मीना सोनी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष हाथ धुलाई क्यों महत्वपूर्ण हो गया है इस वर्ष करोना का संकटकालीन स्थिति में हाथ बार-बार धोना, 6 स्टेप में हाथ धोना, मुंह में मास्क लगाना ,सैनिटाइजर का उपयोग करना ,सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से पालन करना, व लक्षण लगे तो तत्काल अपना टेस्ट करवाकर आइसोलेट होना, आदि समस्त स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। श्री रामचंद्र सोनी प्राचार्य द्वारा बताया गया कि इस करोना का भयावह स्थिति में हम सावधानी नहीं बरत्तें हैं, हाथ नहीं धोते हैं तो जिंदगी से हाथ धोना पड़ सकता है इसलिए शासन द्वारा दिए गए गाइडलाईन पर चलकर अपने आपको, समाज को व देश को बचाना जरूरी है।
कार्यशाला में स्वयंसेवक टिलेश्वर यादव, आदित्य सोनी, हीरामनी राजवाड़े ,अंजली यादव, मोनू राजवाड़े, घनश्याम राजवाड़े, कामेश्वर राजवाड़े,शालू राजवाड़े, हीरालाल यादव, बसंती सिंह, आशा राजवाड़े ,आयुष गुप्ता, संजय राजवाड़े, रेवती कुमार, रवि यादव, प्रिया गुप्ता, प्रभावती राजवाड़े ,प्रमोद राजवाड़े ,ज्योति राजवाड़े ,गोविंद राजवाड़े, गीतांजलि राजवाड़े, चंद्रशेखर, पूजा साहू ,नेहा चैहान ,पूजा राजवाड़े ,जुगशे ,धीरज राजवाड़े, देवकुमारी, फलेश्वर, जयंती साहू, व अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र नायक ने किया।
October 16, 2020
वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन कर मनाया विष्व हाथ धुलाई दिवस

सूरजपुर। बसदेई राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में विश्व हाथ धुलाई दिवस का वर्चुअल कार्यशाला आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्रो. एम.सी. हिमधर, जिला संगठक सूरजपुर व कोरिया राष्ट्रीय सेवा योजना संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा विशिष्ट अतिथि डॉ. मीना सोनी स्वास्थ्य केंद्र बसदेई व रामचंद्र प्रसाद सोनी प्राचार्य शा.उ.मा.वि. बसदेई राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नायक व नंद किशोर साहू के साथ बहुत अधिक संख्या में उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक व छात्र छात्रा कार्यशाला में उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना व अतिथियों का स्वागत गीत डाली वैष्णव व श्वेता राजवाड़े द्वारा किया गया।