वर्तमान वित्तीय वर्ष के दिसंबर तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की प्रमुख उपलब्धियां
बिलासपुर.अपनी स्थापना के बाद से ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने न सिर्फ माल परिवहन के क्षेत्र में नये-नये कीर्तिमान स्थापित किये है वरन साथ ही साथ इस रेलवे में यात्री सुविधाओं से संबंधित भी अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये गए है । वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 में अब तक इस रेलवें में आधारभूत संरचना को और अधिक विकसित करने के लिए नई रेल लाईन, दोहरीकरण, तिहरीकरण, चौथीकरण एवं छोटी लाईनों का बड़ी लाईनों में अमान परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये गए है ।
• चांपा – झारसुगुडा रेल खंड में तीसरी लाईन निर्माण के कार्य में अभूतपूर्व गति से वृद्वि हो रही है। राबर्टसन – किरोडीमल नगर के मध्यड 18 कि.मी. की नई तीसरी रेल लाईन का कमीशन सितंबर, 2019 में किया गया ।
• बेलपहार एवं ब्रजराजनगर के मध्यड 09 कि.मी. नई रेल लाईनों का तीहरीकरण एवं चौथीकरण का कार्य 20 दिसंबर, 2019 को पूर्ण किया गया ।
इससे ट्रेनों के परिचालन में क्षमतावर्धन के साथ ही जहां एक ओर जामगा से लेकर राजनांदगांव तक हावडा – मुबंई परिपथ में 329 कि.मी. सेक्शलन में तीसरी लाईन परिचालन के लिए उपलब्धव है वहीं दूसरी ओर लदान की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वसपूर्ण ईब घाटी एरिया में बेलपहार एवं ब्रजराजनगर के मध्यी तिहरीकरण एवं चौथीकरण से परिचालनिक अवरोध दूर करने की दिशा में महत्वापूर्ण पहल किया गया । शेष सेक्श्न में भी कार्य तीव्र गति से चल रहा है । चांपा – झारसुगुडा रेल खंड में तिहरीकरण करने का शीघ्र करने का प्रयास किया जा रहा है तथा चौथीकरण रेल लाईन के लिए हर संभव कदम उठाये जा रहे हैं ।
• भानुप्रतापपुर-केवटी के मध्य 8.2 किलोमीटर की नईलाइन मई 2019 में कमीशन की गयी ।
• खरसिया से कोरीछापर तक 44 किलोमीटर की नई रेल लाइन का निर्माण कर माल गाड़ियों के लिए सितम्बर 2019 में कमीशन की गयी ।
• नैनपुर-लामटा के मध्य 36 किलोमीटर की बड़ी रेल लाइन का नवनिर्माण किया गया जिसका CRS निरीक्षण इसी माह के 14 तारीख को पूर्ण किया गया ।
उर्जा एवं जल संरक्षण
उर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने तथा अक्षय उर्जा का अधिकाधिक उपयोग करने हेतु इस रेलवे में REMCL के द्वारा भिलाई में 50 MWp क्षमता वाले सोलर पावर प्लांट हेतु MOU के तहत करार किया गया है जिससे अनुमानित प्रति वर्ष 21 करोड़ के राजस्वा की बचत होगी | इसी प्रकार ऊर्जा की बचत को ध्यान में रखते हुए इस ज़ोन के 1101 सर्विस बिल्डिंग एवं स्टेशनों में LED लगाने का कार्य किया गया तथा 5410 आवासीय क्वाटरों में LED बल्ब से परिवर्तित किया, जिससे अनुमानित प्रति वर्ष 4.5 करोड़ के राजस्व की बचत होगी । जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए भूमिगत जल स्तर को बढाने के लिए विभिन्न स्थानों में रेलवे परिक्षेत्र के अनेक जगहों पर तालाब बनाए गए है, और नए तालाब भी बनाए जा रहे है । कुछ बने हुए तालाबों को समुचित रखरखाव करते हुए उनमें भी जल संग्रहण का कार्य किया जा रहा है। जल के संरक्षण की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे द्वारा 25 तालाबो का निर्माण एवं पुराने तालाबों को रिनोवेट किया गया है । जिनमें से 6 तालाबों को वतर्मान वित्तीय वर्ष में बनाया गया है । वृक्षारोपण और जल संरक्षण के लिए भी सार्थक कदम उठाते हुए पिछले 4 वर्षो में हमने 22 लाख से भी अधिक वृक्ष रोपित किए है तथा बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं गोंदिया में 06 वाटर रिसायकलिंग प्लांट की स्थापना की गई है । ‘‘सिंगल यूज प्लास्टिक‘‘ को खत्म करने के दिशानिर्देशो के अंतर्गत भारतीय रेलवे द्वारा पर्यावरण के अनुकूल कदम उठाते हुए प्लास्टिक Waste को कम करने के लिए हमारी रेलवे के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, तिल्दा, भाटापारा जैसे 10 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर कुल 11 Bottle Crusher Machine की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है ।
विद्युतीकरण
नई रेल लाईनों के विद्युतीकरण की दृष्टी से वर्तमान वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह तक 119 किलोमीटर नवनिर्मित रेल लाईनों का विद्युतीकरण किया गया जिसमें कि रायुपर – लखौली – 29 कि.मी., केलोद – भिमानगोंडी – 46 कि. मी . एवं खरसिया – कोरीछापर – 44 कि.मी. शामिल है ।
संरक्षा
संरक्षा के कार्यों में भागीरथ प्रयास किये गये हैं । भारतीय रेलवे के इतिहास में इस वित्ती य वर्ष के दिसंबर माह तक किसी भी तरह की जन हानि नहीं हुई । परोक्ष रूप से गाड़ियों के गति को बढ़ने की दृष्टी से वर्तमान वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 15 मानवयुक्त समपार फाटक को FOB/FUB बनाकर बंद किया गया तथा 09 समपार फाटकों को इंटर लॉक किया गया ।
यात्री सुविधांए
यात्रियों को स्टेशनों पर मुफ्त में हाइस्पीड वाई-फाई की सुविधा प्रदान किये जाने के लिए अब तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मण्डल के 193 स्टेशनों में हाइस्पीड वाई-फाई की सुविधा प्रदान की जा चुकी है | इसमें 143 स्टेशनों पर हाइस्पीड वाई-फाई की सुविधा वर्तमान वित्तीय वर्ष के अप्रैल से नवम्बर माह तक उपलब्ध कराई गयी है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्टे शनों की साफ सफाई मैकेनाईज्ड तरीके से की जा रही है, इस तरीके से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे 24 स्टेशनों की फ-सफाई सम्पूर्ण की जा रही है । इसी प्रकार मैनुअल तरीके से 95 स्टेशनों की साफ-सफाई सम्पूर्ण की जा रही है । इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 23 स्टेशनों में बोतल क्रशर मशीन लगाए गए है ताकि स्टेशनों पर यात्रियों द्वारा छोड़े गए प्लास्टिक के बोतलों को क्रश कर रिसैकिल कर पुनः उपयोग की जा सके एवं पर्यावरण का भी संरक्षण हो सके । यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर मंडल के 3 स्टेशनों पर, रायपुर मंडल के 5 स्टेशनों पर एवं नागपुर मंडल के 13 स्टेशनों पर कुल 21 स्टेशनों पर FOB का निर्माण किया गया, एवं बिलासपुर मंडल के 4 स्टेशनों पर एवं नागपुर मंडल के 09 स्टेशनों पर कुल 13 स्टेशनों पर प्लेटफार्मों की ऊँचाई बढ़ने का कार्य किया गया । यात्रियों की शिकायतों की त्व रित निवारण के लिए सोशल मीडिया, बेव साइड, फोन कॉल, एस एम एस, मैन्यूशल डाक आदि शिकायत फोरम को “रेल मदद” के तहत एकीकृत कर दिया गया है ।
आय के नए स्त्रोत
नये साइडिंग/ गुडस शेड के माध्यवम से आय के नये स्त्रो त को बढाने के प्रयत्न किये जा रहे है
• कोरिछापर साईडिंग – नवंबर, 2019 से कार्यरत्
• छाल और घरघोरा – शीघ्र प्रारंभ
• एस.के.एस. पावर प्राईवेट लिमिटेड – कनेक्टि्वीटी पूर्ण
• एनटीपीसी/लारा, कोतरलिया – कनेक्टिेवीटी पूर्ण
• ए सी बी साईडिंग हिमगिर – एन टी पी सी के लिए अतिरिक्त9 लदान शीघ्र प्रारंभ
• नये कोच आवर्धन एवं टिकट चेकिंग ड्राईव से पैसेंजर अर्निंग बढाई जा रही है ।
• 32 एस एल आर को लीज पर दे दिया गया है एवं 26 एस एल आर लीज पर देने के लिए प्रक्रियाधीन है ।
• विज्ञापन संविदा के माध्यपम से नान फेयर रेवन्यू बढाने का प्रयास किया जा रहा है ।
उपलब्धज रेल सेवा का विस्तार
गाडी सं. गाडी का नाम विस्ताार / से प्रभाव से
78823 दल्लीवराजहरा – भानूप्रतापपुर केवटी 30.05.2019
58119/20 इतवारी – केलोद भिमालगोंडी 12.05.2019
68740 बिलासपुर – पेंड्रा रोड शहडोल 16.09.2019
68739 पेंड्रा रोड – बिलासपुर अनूपपुर 16.09.2019
58227 अनूपपुर – मनेन्र्9 गढ शहडोल 16.09.2019
समयबद्वता
दिसंबर माह में कोचिंग ट्रेन (मेल/एक्समप्रेस/पैसेंजर) की समयबद्वता 83.60 प्रतिशत के साथ भारतीय रेल में सातवें स्थानन पर है । ट्रैक की क्षमता आवर्धन, आटोमेटिक सिग्न लिंग, डबल एवं ट्रिपल लांग हॉल का फॉरमेशन, आर पी एफ एवं इंजीनियरिंग विभाग के स्टा,फ द्वारा सी आर ओ एवं एम आर ओ बहुतायत क्षेत्र में लगातार काउंसलिंग एवं ए सी पी बहुतायत क्षेत्र में आर पी एफ स्टाटफ का तैनाती आदि क्रिया कलापों द्वारा समयबद्वता को प्रत्यसक्ष एवं परोक्ष रूप से और भी शीर्ष स्थाान पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है ।
स्वच्छता
क्वा्लिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किये गये सर्वे में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को देश का दूसरा सबसे स्वच्छा रेलवे जोन घोषित किया गया है ।
स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपने सभी 1134 ट्रेनों में 4155 बायो टायलेट लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया है । इस प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे डेमु एवं मेमू रैक में भी 144 बायो टायलेट लगाने का कार्य पूर्ण किया है । इसी प्रकार नागपुर मंडल के मोतीबाग वर्कशॉप में दिसंबर 2019 तक 2767 बायो टायलेट लगाया गया ।
सुरक्षा
आपरेशन थंडर अभियान के तहत यात्री सुरक्षा की दृष्टि से रेल सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह तक 222 मामलों में 228 टिकट दलालों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 362 घुमंतू लावारिश बच्चों को ट्रेनों व् प्लेटफार्मों से उद्धार कर उनके परिजनों तक पहुंचाया । 537 यात्रियों द्वारा छोड़े गए सामान सुरक्षित उन तक पहुंचाया गया । 182 के माध्यम से प्राप्त निवेदन के आधार पर 458 यात्रियों तक सहायता पहुंचाई गयी । 22 यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान मेडिकल सुविधा पहुंचा कर जीवन रक्षा का कार्य किया । अवैध लकड़ी परिवहन कर रहे 3 व्यक्तियों से 65,939/-के लकड़ी जप्त कर उन्हें वन विभाग को आगे की कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया है। यात्रियों के सामान चोरी में लिप्त 174 आरोपियों को स्थानीय पुलिस को सौपा गया । शराब एवं गांजा तस्करी में लिप्त 37 आरोपियों को एवं अन्य आपराधिक मामलों के 63 आरोपियों को स्थानीय पुलिस को सौपा गया ।