वर्ल्ड टूरिज्म डे पर गुलजार हुई डल झील, फिर दिखा जन्नत जैसा नजारा
कश्मीर. विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) के अवसर पर श्रीनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध डल झील (Dal Lake) भी गुलजार दिखी. भले ही कोरोना काल की वजह से इंटरनेशनल टूरिज्म डे पर आयोजित कार्यक्रम में पर्यटकों की मौजूदगी कम रही हो, लेकिन पर्यटन विभाग (Tourism Department) ने सैलानियों को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
आयोजन ने इस तरह बढ़ाया उत्साह
पर्यटन विभाग ने कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें साइकिलिंग, शिकारा रेस, कायाकिंग और केनोईंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों ने जमकर मस्ती की. वहीं मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए डल झील में रिवायती कश्मीरी गान का भी इंतजाम किया गया.
सेक्टर से जुड़े लोगों में बढ़ी उम्मीद
आयोजन का मुख्य मकसद यही था कि घाटी में एक बार फिर पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके और धीरे-धीरे कोविड काल में हुए नुकसान की भरपाई हो सके. समारोह में पर्यटन सचिव सरमत हफीज समेत प्रशासन के अन्य अधिकारी शामिल हुए, वहीं टूरिज्म क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी न्योता दिया गया था.
कार्यक्रम में पहुंचे निजी टूर एंड ट्रैवल एजेंट हफीज शाला ने जल्द ही घाटी के सैलानियों से गुलजार होने की उम्मीद जताई है. उनका कहना है कि सरकार ने कई तरह के काम किए हैं, इसलिए आने वाले समय में पर्यटक यहां पतझड़ और सर्दियों का मौसम एन्जॉय करने जरूर आएंगे.
टूरिज्म सेकेट्री सरमत हफीज ने कहा कि वर्ल्ड टूरिज्म डे पर इतने बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित कराने का मकसद ये था कि देश और दुनिया के सैलानियों को संदेश दिया जा सके कि दुनिया में जन्नत के तौर पर मशहूर कश्मीर घाटी पूरी तरह सुरक्षित है जो अपने मेहमानों का स्वागत करने को बेकरार है.