वाचनालय भवन का हुआ लोकार्पण

बिलासपुर.वार्ड क्रमांक 22 आजाद नगर मसानगंज में कल्याण कुंज विद्या आश्रम के पीछे नगर निगम बिलासपुर के द्वारा निर्मित वाचनालय भवन का लोकार्पण वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष माननीय सुभाष बत्रा जी दक्षिण मंडल के जोन प्रभारी श्री महेशचंद्रिका पुरे जी जोन कमिश्नर श्री डीके शर्मा जी सुरेश हंटर जी वार्ड पार्षद श्रीमती उषा राजेश मिश्रा के कर कमलों द्वारा किया गया सभी अतिथियों का वार्ड पार्षद श्रीमती उषा राजेश मिश्रा के द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया पूर्व पार्षद जितेंद्र राय अमित तिवारी मोनू रजक अमरमुस्कान रूपानी श्रीमती कविता वर्मा राजेंद्र शुक्ला श्रवण सोनी के द्वारा भी सभी अतिथियों का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में हाई कोर्ट अधिवक्ता श्री आशीष शुक्ला जी राजेश शुक्ला राकेश मिश्रा मुकेश पाठक अरुण मिश्रा अदनान खान सुरेश शुक्ला श्रीमती पुष्पा यादव श्रीमती श्रीमती कविता वर्मा मुस्कान रूपानी समता श्रीवास्तव श्रीमती पूर्णिमा केवट तथा आश्रम के समस्त वृद्धजन तथा वार्ड के समस्त कार्यकर्ता तथा वार्ड की समस्त महिलाएं उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन राजेश मिश्रा के द्वारा किया गया.