वाड्रफनगर के विभिन्न वार्डों में कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए लगाया सांकेतिक कर्फ्यू

बलरामपुर / वाड्रफनगर/धीरेंद्र कुमार द्विवेदी.नगर पंचायत वाड्रफनगर में कोरोना वायरस से वार्ड क्रमांक 03 को ग्रसित मानते हुये सांकेतिक रूप से प्रयोगनात्मक रूप से प्रशासन की  तैयारियों को चेक करने के उदेश्य से वार्ड क्रमांक 03, 01 , 02 , 04, 10 एवं 11 में कर्फ्यू लगया गया । जो  दिन के 11 बजे से रात को 12 बजे तक जारी रहेगा । जिसपर सभी नगरवासियो  से अपील किये की  सभी ब्यक्ति अपने अपने घर में रहेंगे  , अन्यथा उन पर विधिक कार्यवाही की जावेगी । नगरवासियो के जरूरत की सभी समान जरूरतमन्द ब्यक्ति के घर पर प्रशासन की ओर से पंहुचा दिया जायेगा । इस हेतु काल सेंटर नंबर  तहसील कार्यालय वाड्रफनगर  में 07772-277566 को स्थापित किया गया है ।  यदि किसी  भी ब्यक्ति को गंभीर बीमारी  है तो वे लोग प्रशासन को तुरन्त सुचना दे क्योकि इन वार्डो  को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा  है । अन्यथा वे कंटेनमेंट में फस जायेंगे ।। जिस तरीके से पुरे देश भर में कोरोना महामारी तेजी फ़ैल रहा है इसको देखते हुए बलरामपुर/ वाड्रफनगर के सभी सयुंक्त रूप से मिलकर सभी प्रशासनिक दल एकदम शख्त कदम उठाना शुरू कर दिए है । कोविड19 को हराने में  पूरी प्रक्रिया के साथ सभी प्रशासनिक दल एलर्ट है और सभी पर ड्रोन कैमरा से नजर बनाएँ रखे है । जिसमे आज खुद  बलरापुर जिले के कलेक्टर  संजीव कुमार झा जी के उपस्थित होकर सभी अधिकारियो को कई दिशा निर्देश दिए  साथ ही इस  संक्रमण से बचाव के लिए सांकेतिक कर्फ्यू   लगाकर  लोगो को कैसे बचाव हो  सभी प्रकार के उपकरणों के साथ  सभी प्रशासनिक दल मौजूद रहे ।

जहा नगर पंचायत के संबंधित वार्डो का दौरा कर वार्ड क्रमांक में 03 में कोरोना वायरस से ग्रसित मानते हुए  वहा बलरामपुर जिले के एस.पी. टी आर कोसीमा जी अपने पुलिस टीम के साथ सक्रिय रहे । साथ जिला पंचायत के सीईओ  राव जी  एवं वाड्रफनगर एस .डी.एम.  ज्योति बबली वैरागी जी एवं एस.डी.ओ.पी. ध्रुवेश कुमार जायसवाल जी  भी ने अपने सहयोगियों  को लेकर लगी रहे  , विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गोबिंद सिंह जी  ने अपने जाबाज स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ सेवा भाव ।इ लगे रहे   , तहसीलदार रामराज सिंह जी , नायब तहसीलदार विनीत सिंह जी ,जनपद सीईओ वेद प्रकाश पाण्डेय जी , बसन्तपुर टी. आई . एक. के. लकड़ा जी  एवं वाड्रफनगर चौकी प्रभारी सुनील कुमार तिवारी जी अपने पुलिस चौकी के टीम के साथ डटे रहें । एवं मुख्य रूप से नगरपंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी वशिष्ठ ओझा जी  अपने  सभी संस्था के स्टाफ जिसमे नप इंजिनियर प्रकाश रंजन जी  , लेखा पाल राजीव रंजन श्रीवास्तव जी , राजस्व निरीक्षक सुधीर श्रीवास जी , मंगल मरकाम जी , भरत भूषण सिंह जी रामप्रसाद कुशवाहा जी , संतोष कुमार श्रीवास जी , उपेन्द्र सिंह बघेल जी , सावंत चौबे जी , दीपक दुबे जी ,  देव साय जी , जूही गुप्ता जी  एवं सभी स्वच्छता कर्मचारियों के साथ पुरे नगर को स्वच्छ करते हुए  सेनेटाइज किये  किए और  प्रशासनिक दल के साथ हर गतिविधियों में सजगता से कार्य करते आ रहे है । कलेक्टर संजीव कुमार जी के साथ पूरा प्रशासनिक दल नगर के सभी होटलो  एवं हास्टल तथा आई.टी.आई संस्था का निरक्षण कर कोरोना संक्रमित के बचाव के लिए डॉक्टर में टीम को ब्यवस्था तथा आइसोलेशन वार्ड  बनाने हेतु चयनित किये । साथ ही वाड्रफनगर के 100 बैड हॉस्पिटल को जहाँ जिले एक मात्र   आसिलोशन सेंटर बनाया गया था  जिसका भी जायजा लेकर संबंधित अधिकारियो  कुछ दिशा निर्देश दिए ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!