October 27, 2020
वाड्रफनगर दुर्गा पूजा समिति ने माता को श्रद्धापूर्वक दी विदाई
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी.जिले के नगर पंचायत क्षेत्र में कई स्थानों पर माता की पंडाल सजे हुए थे जिस पर नौ दिनों की पूजा अर्चना उपरांत विजयादशमी के अवसर पर माता को श्रद्धा पूर्वक विदाई देते हुए दुर्गा पंडालों से सीमित संख्या में माता की झांकियां निकाल कर पूरे नगर में आतिशबाजी के साथ भ्रमण कराया गया. उसके उपरांत नगर में ही स्थित दुर्गा बांध में बारी-बारी से झांकियां पहुंची. जहां पूजा उपरांत माता को विदाई देते हुए दुर्गा बांध में विसर्जित किया गया.
दरअसल बीते वर्षो की भांति इस वर्ष नवरात्र में कोरोना संक्रमण को देखते हुए एवं शासन के गाइडलाइन अनुसार सभी दुर्गा पंडाल संचालित किया गया था. जिससे इस वर्ष अन्य वर्षो की भांति रौनक या उत्साह नजर नहीं आया. इन 9 दिनों में विधिपूर्वक केवल पूजा पाठ संपन्न कराया गया. सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को प्रवेश पंडालों में दिया जाता था. दर्शन मात्र कर श्रद्धालु तत्काल घर की ओर लौट जाते थे. नगर के कई जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता रहा है. इस वर्ष भी धूमधाम से नहीं लेकिन पंडाल लगाए गए थे. मुख्य पंडाल राजीव गांधी चौक के समीप शिव मंदिर प्रांगण में रखा गया था. वही दूसरा पंडाल चंदौरी पारा में एवं गौटियापारा के पुराने नगर पंचायत में रखी गई थी. सभी पंडालों से मूर्ति विसर्जन को लेकर नगर भ्रमण करते हुए विसर्जन स्थल दुर्गा बांध पहुंचे.
जहां भक्ति भाव के साथ माता की मूरत को विसर्जित किया गया. मां के अधिकांश व्रती विसर्जन के बाद ही नवरात्रि का व्रत तोड़ते हैं. दोपहर में मां दुर्गा का विसर्जन हो जाने के बाद ही विजयादशमी का त्योहार मनाया जाता है. वहीं देवी दुर्गा ने इस दिन असुर महिषासुर का वध किया था. दशहरे के दिन शमी के पेड़ की पूजा करने का शास्त्रों में खास महत्व बताया गया है। विजयादशमी त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है. नगर के मुख्य दुर्गा पूजा आयोजन समिति द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कराते हुए बताया कि इस वर्ष पूजा कराने हेतु पंडित हरी प्रसाद मिश्र आचार्य को रखा गया था और इनके द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना संपन्न कराई गई. वही समिति के वरिष्ठ राधेश्याम श्रीवास के मार्गदर्शन में समिति अध्यक्ष नंदलाल श्यामले एवं कोषा अध्यक्ष अनिल राजवाड़े के साथ राकेश सिंह, अमित यादव, मनीष तिवारी, मुकेश कश्यप, अभिषेक सिंह, अंचल यादव, वृशकेतु सिंह, राहुल सिंह सहित अन्य ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई.