वाड्रफनगर वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, वन्यजीवों के शिकार करने वाले बारह आरोपियों को भेजा जेल

बलरामपुर. सैकड़ों सालों से वन्य जीवो पर अत्याचार और इनकी हत्या लगातार मनुष्य द्वारा मनोरंजन के लिए किया जा रहा है जिसकी घाटती संख्या को देखते हुए वन्यजीवों के शिकार पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन वन्यजीवों की हत्या आज भी मनोरंजन और पैसे के लिए जारी है लेकिन बलरामपुर वन विभाग के द्वारा ऐसे कृत्य करने वालों वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में सांभर का शिकार करने वाले लोगों को उनके अंजाम तक पहुंचाया गया है  ।
बलरामपुर वन विभाग के द्वारा इस कार्रवाई के बाद यह तो बता ही दिया  है कि किसी भी तरह की वन्यजीवों के जान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
ताजा मामला बलरामपुर जिला के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर अंतर्गत परिक्षेत्र सहायक करमडीहा के बीट मेंढारी में 25 अगस्त को लगभग प्रातः 8बजे मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम मेंढारी में जंगली सांभर के अवैध शिकार कर ग्रामीणो द्वारा अपने ही घर में मांस एवं सिंग छिपा कर रखे हुए है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल वाड्रफनगर संयुक्त वनमण्डलाधिकारी  एस. सिंहदेव  के निर्देशन में  वाड्रफनगर वनपरिक्षेत्राधिकारी  अशोक तिवारी   के नेतृत्व में दल गठित कर वन अमले को लेकर मौके पर पहुंचे और आरोपी के पास से सांभर के मांस पैर एवं सिंग जप्त कर वन अपराध अधिनीयम के तहत अपराध दर्ज कर वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा (9) 40, 41, 50, 51 के तहत अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अवैध शिकार में लिप्त कुल 15 अपराधीयों के नाम सामने आये है जिनमें से 3 अपराधी फरार है एवं 12 अपराधी पकड़े गए हैं जिनमें विजय शंकर पिता पतिराम जाति अगरिया उम्र 38 वर्ष, जयसिंह उर्फ नान पिता रामकिशुन जाति गोंड उम्र 25 वर्ष, रामफल पिता रति जाति अगरिया उम्र 45 वर्ष, उदय पिता राजकुमार जाति गोड उम्र 18 वर्ष, विजय प्रताप पिता रामसाय जाति गोड उम्र 18 वर्ष, अजय कुमार पिता विशुन जाति गोड उम्र 20 वर्ष, शेर सिंह पिता लक्ष्मण जाति अगरिया उम्र 36 वर्ष उपरोक्त सभी ग्राम मेंढारी थाना बसंतपुर तथा मंगरु पिता सोमारू जाति अगरिया उम्र 34 वर्ष शारदापुर, देवसाय पिता राजमन जाति गोड उम्र 27 वर्ष, जीवनराम पिता छोटेलाल जाति गोड उम्र 21 वर्ष, शिवकुमार पिता श्यामसुन्दर जाति गोड उम्र 30 वर्ष, राजकुमार पिता सुन्दरान जाति गोड़ उम्र 24 वर्ष ग्राम मेंढारी के निवासी हैं। इस कार्यवाही में कृष्ण सिंह, सुखराम सिंह मरावी, रमेश सिंह, विजय कुमार सिंह, हरिशंकर सिंह, मनेसरी किण्डो, रूप प्रसाद, राजाराम, दयाशंकर सिंह, जेठूराम, मथुरा प्रसाद दुबे, पवन प्रताप सिंह, मोनिका तिग्गा, जोसफिन केरकेट्टा, सुनिता आयाम, राजीव कुमार गुप्ता, सतीश कुमार एवं अन्य की सराहनीय भूमिका रही है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!