वायरल हुआ Kangana Ranaut का ट्वीट, कहा- ‘अगर मैं फंदे से लटकी मिलूं तो…’
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शुक्रवार रात अपने मनाली स्थित आवास के पास गोलियों की आवाज सुनी, जिस पर उन्होंने एक बयान जारी किया. कंगना फिलहाल अपने परिवार के साथ मनाली में रह रही हैं. अभिनेत्री को लगता है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित उनकी हालिया टिप्पणियों के बाद किसी ने उन्हें धमकाने की नीयत से ऐसा किया है. उनके बयान के अनुसार, कुल्लू जिला पुलिस ने घटना के बाद कंगना के घर पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दी.
इसी बीच कंगना की टीम द्वारा हाल ही में किया गया एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने यह कहा है कि अगर वह फंदे से लटकी मिलीं तो यह माना जाए कि उन्होंने खुदकुशी नहीं की है. कंगना की टीम ने एक ट्वीट करते हुए लिखा- ‘हर कोई जानता है लेकिन कोई उसका नाम नहीं लेना चाहता. करण जौहर का बेस्ट फ्रेंड और दुनिया के बेस्ट सीएम का बेटा. बेबी पेंगुइन. कंगना कह रही हैं कि अगर मैं अपने घर में लटकी हुई मिली भी तो समझ जाना कि मैंने सुसाइड कमिट नहीं किया है.’
बता दें, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड के बाद सबसे पहले कंगना ने ही एक वीडियो साझा कर नेपोटिज्म पर बॉलीवुड के कई दिग्गजों पर निशाना साझा था. वहीं, कंगना आज भी इस मामले पर लगातार सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि वह मुंबई पुलिस को अपना बयान देना चाहती हैं, लेकिन वह अभी मनाली में हैं. साथ ही उन्होंने ने यह भी कहा था कि अगर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी वह गवाही नहीं दे सकती, जिसे वह साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है, तो वह अपना पद्मश्री लौटा देंगी. ऐसे में फिर वह इस सम्मान के लायक नहीं हैं.’