वायरल हुआ Taapsee Pannu का ट्वीट, कहा- ‘किसी को इतना भी मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए…’


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों अपने ट्वीट्स के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं. तापसी ने रविवार को एक और ट्वीट किया, जो अब खूब वायरल हो रहा है. तापसी ने अपने इस ट्वीट में लिखा, ‘किसी को इतना भी मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए… और जिसको डर नहीं होता न उससे थोड़ा डरना चाहिए.’ वहीं, ट्विटर पर लोगों को ऐसा लग रहा है कि तापसी ने ये ट्वीट फिर से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में किया है.

वहीं, एक अन्य ट्वीट के कारण तापसी को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया था, जब उन्होंने रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘व्यक्तिगत तौर पर मैं न तो सुशांत को जानती हूं और न ही रिया को, लेकिन इतना जरूर जानती हूं कि न्यायपालिका से पहले किसी को दोषी साबित करना गलत है. कानून पर विश्वास करो.’

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती से आज फिर पूछताछ हो रही है. सुत्रों की मानें तो, रिया और बाकी आरोपियों का आज आमना-सामना कराया जा सकता है. ड्रग्स चैट मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को रिया चक्रवर्ती से साढ़े छह घंटे पूछताछ की थी. एनसीबी के सामने पूछताछ में रविवार को रिया चक्रवर्ती ने दावा किया था कि सुशांत ड्रग्स लेते थे. दूसरी बड़ी बात रिया ने दावा किया कि सुशांत वीड यानी चरस लेते थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!