वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, एक पायलट की मौत
जामनगर. जिले में बुधवार रात भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार दो पायलटों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल पायलट को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
भयानक हादसे के बाद इलाके में मचा हड़कंप
यह दर्दनाक घटना जामनगर जिले के सुवर्णा रोड गांव के पास हुई, जहां प्लेन के क्रैश होते ही भीषण आग लग गई। विमान के गिरने से आस-पास के इलाके में तेज धमाका हुआ, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया, जिससे स्थानीय लोगों में भय और बेचैनी की स्थिति उत्पन्न हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर-दूर तक नजर आ रही थीं।
मौके पर जुटी भारी भीड़
क्रैश के बाद विमान कई टुकड़ों में बंट गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, जिससे वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी तुरंत पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए। हालांकि, वायुसेना की ओर से इस घटना को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।